ताजा खबर

मंत्री जयसिंह का पीएसओ बता फर्जी पुलिस ने रचाई दो-दो शादी, नौकरी का झांसा देते गिरफ्तार
29-Mar-2023 5:28 PM
मंत्री जयसिंह का पीएसओ बता फर्जी पुलिस ने रचाई दो-दो शादी, नौकरी का झांसा देते गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 29 मार्च।
पुलिस ने एक फर्जी पुलिस को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने आप को राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल का पीएसओ बताता था। अपनी ऊंची पहुंच बताकर लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने तथा नशे का अवैध व्यापार कराने के झांसे में लेने की सूचना मिलने पर वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

आरोपी के कब्जे से पुलिस वर्दी, पुलिस बैज, बेल्ट, कैप, जूता, नकली पिस्टल, पुलिस का फर्जी आई कार्ड, व्हीआईपी सुरक्षा कमांडेंट माना रायपुर का फर्जी सील और स्टाम्प पैड जब्त किया गया है। 

कोटा थाने के एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल को सूचना मिली कि ग्राम भौराकछार में आरोपी यज्ञ कुमार यादव नाम का व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर अपने आप को पुलिस विभाग का कर्मचारी तथा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पीएसओ बता रहा है तथा अपनी सरकार और पुलिस विभाग में ऊंची बताकर अवैध रूप से नशे का सामान बिक्री कराने का प्रयास कर रहा है। साथ ही गांव के कई लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दे रहा है। 

उक्त सूचना मिलने पर बिलासपुर एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, तखतपुर थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू, एसआई संजय बरेठ, अजय वारे सहित टीम ने भौराकछार पहुंचकर पुलिस की वर्दी पहने आरोपी को हिरासत में लिया। उसने छत्तीसगढ़ पुलिस सिक्योरिटी का आई कार्ड लगा रखा था। आरोपी भौराकछार  का ही रहने वाला है। 

पूछताछ से पता चला कि आरोपी ने अपने आप को पुलिस कर्मचारी बताकर पहले एक शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसाकर धोखे से उससे विवाह किया। उसके पैसे से मंहगी कार खरीदी और पुलिस का रौब दिखाकर इसी में घूमता था। उसे अपने विश्वास में लेकर कोरबा में एक मकान भी बनवा रहा था। आरोपी ने इसी दौरान एक अन्य बैंक कर्मी महिला को भी अपने आप को पुलिस कर्मी होना बताकर उसे भी अपने प्रेम जाल में फंसाया और उससे भी आर्य समाज में प्रेम विवाह कर लिया। वह दोनों महिलाओं के साथ अलग अलग रहता था और उनकी संपत्ति पर ऐश करता था। 

आरोपी अपने गांव तथा आसपास अपने आप को राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल का पीएसओ बताकर एवं शासन तथा पुलिस विभाग में उंची पहुंच बताकर कई लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने के झांसे में ले चुका है। वह नशे की सामग्री की अवैध बिक्री कराने के दौरान धारा गया। आरोपी इतना शातिर था कि शादी से पहने उसने अपने आपको पुलिस आरक्षक बताया और अब अपना प्रमोशन होना बताकर प्रदान आरक्षक की वर्दी पहनकर इसी पद का आई कार्ड भी बना रखा था। आरोपी यज्ञ कुमार यादव (37 वर्ष) के विरूद्ध धारा 170, 171, 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी का अपराध दर्ज किया गया है। उसके कब्जे से पुलिस वर्दी, काले रंग का लांग बूट, बेल्ट, कैप, बैज, दो आईडी कार्ड, एक रबर सील, एक लाइटर गन, पिस्टल और होलेस्टर कवर जब्त किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news