ताजा खबर

कुनो में नामीबिया से आई मादा चीता सिया ने चार शावकों को जन्म दिया
29-Mar-2023 5:41 PM
कुनो में नामीबिया से आई मादा चीता सिया ने चार शावकों को जन्म दिया

TWITTER@KunoNationalPrk

शुरैह नियाज़ी

भोपाल से, 29 मार्च। मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आई मादा चीता सिया ने चार शावकों को बुधवार को जन्म दिया है.

अधिकारियों के मुताबिक़, सभी शावक सुरक्षित हैं और उन्हें विशेष निगरानी में रखा जा रहा है.

सिया के चार बच्चों की ख़बर बहुत ही राहत भरी है. यह एक अन्य मादा चीता साशा की मौत के दो दिन बाद आई है जिसकी मौत किडनी की बीमारी के चलते हो गई थी.

अधिकारियों ने बताया कि सिया गर्भवती थी और उसकी देखभाल एक विशेष टीम कर रही थी और उसने आज चार शावकों को जन्म दिया.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और सफल प्रयासों से चीता की सुखद वापसी भारत में हुई है.

उन्होंने आगे कहा, "यह हमारे लिए अत्यंत आनंददायी है कि कूनो में चीता परिवार बढ़ रहा है. वन विभाग, कूनो नेशनल पार्क, स्थानीय प्रशासन के सफल प्रबंधन से सुखद परिणाम मिले हैं. मैं वन विभाग की पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिनकी देख रेख में भारत में चीता प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है."

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी ट्विटर के जरिए बधाई दी है.

भूपेंद्र यादव ने ट्वीट में कहा कि, "मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत 17 सितंबर 2022 को भारत लाए गए चीतों में से एक मादा चीते ने चार शावकों को जन्म दिया है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news