राष्ट्रीय

भारत में कोविड के नए मामले 40 प्रतिशत बढ़े, दिल्ली सरकार ने बुलाई आपात बैठक
30-Mar-2023 12:33 PM
भारत में कोविड के नए मामले 40 प्रतिशत बढ़े, दिल्ली सरकार ने बुलाई आपात बैठक

(Photo: Qamar Sibtain/IANS)

नई दिल्ली, 30 मार्च | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में 3,016 मामलों के साथ नए कोविड मामलों में 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आपात बैठक बुलाई है। दैनिक सकारात्मकता दर 2.7 प्रतिशत दर्ज की गई है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.71 प्रतिशत है।


पिछले 24 घंटों में 1,396 लोग ठीक हुए और सक्रिय मामलों की संख्या 13,509 थी।

बुधवार को कोविड के मामले बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने आपात बैठक बुलाई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 300 नए कोविड संक्रमण दर्ज किए गए, जो मंगलवार के 214 मामलों से ज्यादा है।

इसी समयावधि में कोविड-19 से संबंधित दो मौतों की भी सूचना मिली है।

राष्ट्रीय राजधानी शहर की सकारात्मकता दर बढ़कर 13.79 प्रतिशत हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 806 है, जिनमें से 452 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटों में 163 रोगियों के ठीक होने के साथ, अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,82,029 हो गई है, जबकि दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 20,09,361 है और शहर में मरने वालों की संख्या 26,526 हो गई है।

कुल 2,160 नए परीक्षण किए गए, जिसमें 1490 आरटी-पीसीआर और 670 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं। 141 लोगों को टीके लगाए गए - 27 पहली खुराक, 34 दूसरी खुराक और 80 एहतियाती खुराक वाले शामिल हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल 3,74,04,636 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news