राष्ट्रीय

चुनाव हारने के बाद पहली बार ब्राजील लौट रहे हैं बोल्सनारो
30-Mar-2023 12:37 PM
चुनाव हारने के बाद पहली बार ब्राजील लौट रहे हैं बोल्सनारो

 ब्राजीलिया, 30 मार्च | ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद गुरुवार को अपने देश लौट आएंगे। चुनाव में हार के बाद वो अमेरिका चले गए थे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2022 के चुनाव में अपने वामपंथी प्रतिद्वंद्वी लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा से हार गए बोल्सनारो छह महीने के अमेरिकी पर्यटक वीजा पर दिसंबर में फ्लोरिडा चले गए।


अमेरिकी प्रवास के दौरान उनके समर्थकों ने 8 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट, कांग्रेस और राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया था। ये लोग लूला पर चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे थे।

बुधवार को ब्राजील के लिए उड़ान भरने से पहले फ्लोरिडा के हवाई अड्डे पर बोल्सनारो ने कहा कि वह लूला के खिलाफ विपक्ष का नेतृत्व नहीं करेंगे।

ऑरलैंडो में टर्मिनल में पहुंचने के बाद, उन्होंने बात की और समर्थकों के साथ तस्वीरें लीं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार तड़के ब्रासीलिया में उतरने वाले बोल्सनारो को अपनी वापसी पर कई कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, जिसमें इस बात की जांच भी शामिल है कि क्या उन्होंने दंगाइयों को उकसाया था।

बोल्सनारो ने हमले के लिए खेद व्यक्त किया था और इस बात से इनकार किया कि ये सब उन्होंने करवाया है।

हालांकि, ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दंगे की जांच में शामिल करने पर सहमति जताई है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news