राष्ट्रीय

यूपी में कर्नाटक के पांच अपराधी गिरफ्तार
30-Mar-2023 12:47 PM
यूपी में कर्नाटक के पांच अपराधी गिरफ्तार

 जालौन, 30 मार्च | उत्तर प्रदेश के जालौन में पुलिस ने अलग-अलग जिलों में चोरी और डकैती के मामलों में कथित रूप से शामिल पांच लोगों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इसमें दो घायल हो गए थे। पांचों कर्नाटक के रहने वाले हैं। यह सफलता तब मिली, जब स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी और कोतवाली पुलिस की टीमों ने एक विशेष सूचना के आधार पर फैक्ट्री क्षेत्र के पास एक कार को रोकने की कोशिश की।


कार रोकने की बजाय बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए।

मुठभेड़ में एक कांस्टेबल को भी गोली लगी है।

पुलिस ने उनके पास से राज्य की राजधानी (लखनऊ) की पंजीकरण संख्या वाली होंडा सिटी कार के साथ 1.55 लाख रुपये की नकदी बरामद की है।

पुलिस ने घायल अपराधियों की पहचान आरिफ और मोहम्मद गौस के रूप में की है, दोनों मुंडेश्वर कॉलोनी, जिला कारवार, कर्नाटक के निवासी हैं, जबकि उनके गिरफ्तार साथियों की पहचान कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में मंडी पुलिस सर्कल के निवासी अनीस शेख, आसिफ शेख और अर्सलान के रूप में हुई।

पुलिस ने दावा किया कि आरोपियों ने डकैती की घटनाओं में अपनी संलिप्तता कबूल की और कहा कि वे एक राज्य से दूसरे राज्य में अपना ठिकाना बदलते रहते हैं।

स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ल अधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने कहा, वर्तमान में वे बाराबंकी जिले के एक इलाके में रह रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों से जिंदा कारतूस के साथ दो पिस्टल भी बरामद किया है।

घायल अपराधियों में एक सिपाही के अलावा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने गिरोह के दो और सदस्यों के नामों का खुलासा किया है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की दो और टीमों को लगाया गया है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news