ताजा खबर

मध्य प्रदेश: इंदौर में मंदिर की बावड़ी की छत टूटी, कई लोग पानी में गिरे
30-Mar-2023 2:15 PM
मध्य प्रदेश: इंदौर में मंदिर की बावड़ी की छत टूटी, कई लोग पानी में गिरे

-शुरैह नियाज़ी
इंदौरा, 30 मार्च । मध्यप्रदेश के इंदौर में राम नवमी के मौके पर एक मंदिर में बड़ा हादसा हो गया है.

मंदिर में राम नवमी मनाने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे, उसी समय मंदिर में मौजूद बावड़ी का छत धंस गया जिसमें कई लोग गिर गए.

घटना श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुई जब बावड़ी की छत पर बैठे हुए लोगों के वजन की वजह से छत अंदर धंस गई.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, राज्य सरकार की एजेंसियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है.

और अब तक आठ लोगों को पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है.

जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के आधिकारी मौके पर मौजूद हैं और बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.
इस मामले में ज़िला प्रशासन ने गिरने वाले और बचाए गए लोगों की संख्या के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है.

उनका कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता लोगों को बचाना है. मौके पर अफरा तफरी का माहौल है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इंदौर की इस घटना पर प्रशासन से बात की है.
शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री कार्यालय, इंदौर जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में है.

वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि कम से कम दो दर्जन लोग इसमें गिरे होंगे.

(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news