ताजा खबर

कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। जिला अदालत परिसर में रामनवमी अवकाश के बावजूद दोपहर बाद हलचल बढ़ी। कोर्ट के चारों गेट बंद कर पुलिस का कड़ा पहरा बिठा दिया गया है। प्रेस फोटोग्राफर को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक दो दिन की छापेमारी के बाद ईडी आधा दर्जन से अधिक लोगों को कोर्ट में पेश कर सकती है। इनमें एक शराब कारोबारी के दो पुत्र, एक आईएएस अफसर, और अन्य कारोबारी शामिल हैं। इन सभी का पहले ईडी ऑफिस में ही मेडिकल जांच करवाने की चर्चा है। अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक हो सकता है कि इन सभी को आज न पेश कर शुक्रवार को पेश किया जाए। गौर करने लायक बात यह है कि अभी तक हिरासत में भी लेने की पुष्टि नहीं हुई है।
कुछ कारोबारियों से बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बाद में उनका बयान देकर रवाना कर दिया गया। इनकी सुनवाई अवकाशकालीन जज गायत्री साहू की कोर्ट में होने वाली है।