ताजा खबर

चालक नहीं था तो ट्रैक्टर चलाने वाले को गाड़ी सौंप दिया-दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार ग्रामीण
पिथौरा, 30 मार्च। आज दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में ढाक टोल प्लाजा के पास लक्ष्मीपुर से चौथिया लेकर महासमुन्द जा रही एक पिकअप पलट गई। हादसे में 25 ग्रामीण घायल हो गए, इनमें से तीन बच्चों एवं दो महिलाओं सहित सात घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल महासमुन्द भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
गुरुवार को नगर से 10 किलोमीटर दूर ढांक टोलप्लाज़ा के समीप पिकअप पलटने से 25 से अधिक ग्रामीण घायल हो गए, इनमें से अधिकांश छोटे बच्चे एवं महिलाएं है।
लक्ष्मीपुर गांव के कुछ युवाओं ने बताया कि वे भी दुघटनाग्रस्त पिकअप में सवार थे। पिकअप का चालक वास्तव में ट्रैक्टर चलाता था, परन्तु आज पिकअप चालक नहीं होने से उसे ही भेज दिया गया था। वाहन में 35 से 40 लोग सवार थे।
लक्ष्मीपुर से महासमुंद से निकली उक्त वाहन फोरलेन हाईवे पर काफी तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। एक ट्रक को ओवरटेक करने के बाद सामने एक मोड़ पर चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वाहन वहीं पलट गई। इसके बाद मची चीख-पुकार सुन राहगीरों ने 112 डायल किया।
108 एम्बुलेंस ने सभी घायलों को निकाल का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तत्काल सभी घायलों का उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल तीन बच्चे माही पटेल पिता नवीन पटेल (3), प्रीति पटेल पिता नवीन पटेल (8) एवं शिव कुमार पिता भगऊ (10), सिरमोतिन (40), सेवा बाई (55) निवासी सभी लक्ष्मीपुर एवं लभराकला निवासी 26 वर्षीय वीरेंद्र को मेडिकल कॉलेज अस्पताल महासमुन्द भेजा है। डॉक्टरों के अनुसार शेष सभी घायलों का प्रथम उपचार कर देखरेख में अस्पताल में रोका गया है।