ताजा खबर

कोर्ट परिसर में हलचल, पर ईडी ने...
30-Mar-2023 6:15 PM
कोर्ट परिसर में हलचल, पर ईडी ने...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च।
जिला अदालत परिसर में रामनवमी अवकाश के बावजूद दोपहर बाद हलचल रही। कहा जा रहा था कि ईडी कुछ लोगों को पेश कर सकती है। इसे देखते हुए एतिहातन कोर्ट के चारों गेट बंद कर पुलिस का कड़ा पहरा बिठा दिया गया था। शाम छह बजे तक अवकाशकालीन न्यायाधीश गायत्री साहू भी मौजूद थीं। चर्चा थी कि ईडी उनके अदालत में पेश कर सकती थी। लेकिन ईडी ने किसी को पेश नहीं किया। इसके बाद जज रवाना हो गई। इसके बाद सारे गेट खोल दिए गए। पुलिस अफसर भी निकल गए। 

सूत्रों के मुताबिक दो दिन की छापेमारी के बाद ईडी आधा दर्जन से अधिक लोगों को कोर्ट में पेश कर सकती है, यह चर्चा जोरों पर रही। इनमें एक शराब कारोबारी के दो पुत्र, एक आईएएस अफसर, और अन्य कारोबारी शामिल हैं। ये सभी समाचार लिखे जाने तक ईडी ऑफिस में ही रहे। अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक हो सकता है कि इन सभी को शुक्रवार को पेश किया जाए। गौर करने लायक बात यह है कि अभी तक हिरासत में भी लेने की पुष्टि नहीं हुई है। 

कुछ कारोबारियों से बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बाद में उनका बयान देकर रवाना कर दिया गया। इनकी सुनवाई अवकाशकालीन जज गायत्री साहू की कोर्ट में होने वाली है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news