राष्ट्रीय

दिल्ली में मच्छर भगाने की अगरबत्ती से घर में लगी आग, छह लोगों की मौत
31-Mar-2023 2:01 PM
दिल्ली में मच्छर भगाने की अगरबत्ती से घर में लगी आग, छह लोगों की मौत

नयी दिल्ली, 31 मार्च उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक घर में मच्छर भगाने के लिए जलाई गयी अगरबत्ती (मॉस्क्विटो कॉइल) के गिरने से आग लग गयी जिससे एक शिशु समेत छह लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि हादसे में तीन अन्य लोग झुलस गए हैं।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) जॉय टिर्की ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली कि शास्त्री पार्क के मच्छी मार्केट में मजार वाला रोड पर एक घर में आग लग गयी है।

टिर्की ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस को पता चला कि नौ लोगों को जगप्रवेश चंद्र हॉस्पिटल ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि उनमें से चार पुरुष, एक महिला और डेढ़ साल के एक बच्चे की मौत हो गयी। 15 साल की एक लड़की और 45 वर्षीय एक व्यक्ति झुलस गए हैं और उनका उपचार हो रहा है जबकि 22 वर्षीय व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

पुलिस के मुताबिक, ऐसा पता चला है कि मच्छर भगाने के लिए जलाई गयी अगरबत्ती के रात में एक गद्दे पर गिरने से आग लग गयी। जहरीले धुएं के कारण घर में सो रहे लोग अचेत हो गए और उसके बाद दम घुटने से छह लोगों की मौत हो गयी। मामले की जांच की जा रही है।

दमकल विभाग ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद तीन अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news