कारोबार

डिफ्रेंटली एबल्ड बच्चों को दिए एयर एवं वाटर कूलर
रायपुर, 31 मार्च। कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर की एंपावर हर समिति द्वारा क्षेत्र प्रमुख श्रीमती कविता श्रीवास्तव की अगुवाई में दिनांक 29.03.2023 को दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसमें बैंक द्वारा कचहरी चौक स्थित बालश्रम के बच्चों के लिए वित्तीय सहायता के अंतर्गत एयर कूलर तथा कालीबाड़ी स्थित छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के वाणीवाचन एवं श्रवण पुनर्वास केंद्र के मूक,बधिर एवं दिव्यांग बच्चों के लिए वाटर कूलर प्रदान किया गया।
इस अवसर पर एंपावर हर समिति रायपुर क्षेत्र की महिला प्रतिनिधि एवं विधि अधिकारी श्रीमती अपर्णा गुप्ता, शाखा प्रबंधक श्री टीकेश्वर देशलहरा एवं श्री रिंकू कुमार गुप्ता तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय प्रमुख श्रीमती कविता श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि वर्तमान में बैंक द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने एवं महिलाओं को श्रम रोजगार के नए अवसर देने की दिशा में सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं।