ताजा खबर

न किसी की गिरफ्तारी, न कोई बीमार
31-Mar-2023 3:58 PM
न किसी की गिरफ्तारी, न कोई बीमार

  ईडी की कार्रवाई के बीच अफवाह, आज भिलाई में एक और छापा  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 मार्च।
ईडी की पिछले 72 घंटे से चल रही कार्रवाई के बीच उद्योगपतियों, कारोबारियों, और अफसरों को हिरासत में लेने की खबर उड़ती रही। यही नहीं, एक-दो के बीमार होने की भी खबर उड़ी। मगर यह सब निराधार पाया गया। अलबत्ता, कारोबारियों और कई अफसरों को अलग-अलग तिथियों में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

ईडी ने प्रदेश के बड़े उद्योगपति कमल सारडा, आईएएस द्वय अनिल टूटेजा, और केडी कुंजाम, आईटीएस अफसर एपी त्रिपाठी के अलावा उद्योग अफसर प्रवीण शुक्ला, शराब कारोबारी पप्पू भाटिया, अमोलक सिंह भाटिया, और उद्योगपति नवीन केडिया के शराब कारोबार का प्रबंधन देखने वाले लोगों के यहां छापेमारी की थी। यह कार्रवाई दो दिन तक चली।

कुछ को बयान देने के लिए ईडी ऑफिस तलब किया गया था। इनमें आईएएस टूटेजा, और शराब कारोबारी से जुड़े लोग शामिल थे। उद्योगपति सारडा को प्रारंभिक पूछताछ के बाद 6 तारीख को बयान देने के लिए बुलाया गया है। एक-दो को छोडक़र बाकियों को बयान देने के लिए अलग-अलग तिथि में बुलाया गया है। इससे परे दिन और रातभर अफवाहों का दौर चलता रहा।

जिन लोगों को बयान देने के लिए बुलाया गया था, उनकी गिरफ्तारी का हल्ला मच गया है। यह भी खबर उड़ी कि पूछताछ के दौरान एक-दो की तबियत बिगड़ गई है। इन अफवाहों को उस वक्त बल मिला जब कोर्ट परिसर में पुलिस का अमला पहुंच गया। इसके बाद मीडिया कर्मियों का कोर्ट परिसर, अस्पताल, और अन्य जगहों पर जमावड़ा रहा। मगर ईडी ने किसी को हिरासत में नहीं लिया।

आईएएस अनिल टूटेजा, और दो अन्य लोगों को गुरूवार की रात 10 बजे प्रारंभिक पूछताछ के बाद घर जाने की अनुमति दे दी गई। शराब कारोबार से जुड़े लोगों को सुबह 7 बजे के आसपास पूछताछ के बाद जाने के लिए कह दिया गया। हालांकि कारोबारियों को बयान देने के लिए अलग-अलग तिथियों में बुलाया गया है।

भिलाई के ट्रांसपोर्टर के यहां भी कार्रवाई
भिलाई के ट्रांसपोर्टर अचल भाटिया के यहां शुक्रवार को ईडी ने कार्रवाई की है। भाटिया कोल परिवहन से जुड़े हुए हैं। ईडी की टीम दोपहर बाद पहुंची और वहां जांच-पड़ताल चल रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news