राष्ट्रीय

बिहार में 10 वीं परीक्षा के परिणाम घोषित, 81 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण
31-Mar-2023 4:41 PM
बिहार में 10 वीं परीक्षा के परिणाम घोषित, 81 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण

 पटना, 31 मार्च | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की 10वीं (मैट्रिक) के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। इस वर्ष करीब 81 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं।


बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा परिणाम जारी किया।

इस वर्ष 81.04 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों में 6.61 छात्र शामिल हैं।

इस साल शेखपुरा के इस्लामिया हाईस्कूल के मोहम्मद रूमान अशरफ ने 500 अंक में से 489 अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। इस साल पहले 10 स्थानों पर आने वालों में कुल 90 विद्यार्थी शामिल हैं।

प्रदेश में दूसरा स्थान भोजपुर की निर्मला शिक्षा भन की नम्रता कुमारी तथा प्रोजेक्ट गर्ल्स हॉई स्कूल, गोह, औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा ने हासिल किया है, जिन्हें 486 अंक मिले।

तीसरे स्थान पर भी तीन परीक्षार्थी शामिल हैं। इन सभी को 484 अंक हासिल किए हैं। तीसरे स्थान पर संजू कुमारी, भावना कुमारी और जयनंदन कुमार पंडित हैं।

चौथे स्थान पर छह विद्यार्थी हैं, जिन्हें 483 अंक मिले हैं। इनमें स्नेहा कुमारी (औरंगाबाद), नेहा प्रवीण (खगड़िया), श्वेता कुमारी (जमुई), अमृता कुमारी (गोपालगंज), विवेक कुमार (समस्तीपुर) तथा शुभम कुमार (जमुई) शामिल हैं।

मैट्रिक की परीक्षा में राज्यभर मंे पांचवां स्थान पाने वाले नौ विद्यार्थी हैं। इनमें से सभी को 481 अंक प्राप्त किए हैं। इनमें सुरुचि कुमारी (जमुई), शालिनी कुमारी (भोजपुर), सुधांशु शेखर (जमुई), अहम केशरी (जमुई), उन्मुक्त कुमार यादव (भोजपुर), सुधांशु कुमार (बेगूसराय), सुकेश सुमन (बेगूसराय), चंदन कुमार (समस्तीपुर) तथा अभिषेक कुमार चौधरी (दरभंगा) हैं।

इसके अलावे छठे स्थान पर 10 परीक्षार्थी हैं, जिन्हें 480 अंक मिले है जबकि सातवें स्थान पर कुल नौ परीक्षार्थी हैं जिसने 479 अंक हासिल किए हैं।
(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news