ताजा खबर

नयी दिल्ली, 31 मार्च। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा को लेकर शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस से बातचीत की और वहां की स्थिति का जायजा लिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
टेलीफोन पर हुई इस बातचीत के दौरान, गृह मंत्री ने राज्य में, खास कर हावड़ा के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों की मौजूदा स्थिति जानने की कोशिश की।
सूत्रों ने कहा कि समझा जाता है कि राज्यपाल ने बृहस्पतिवार की हिंसा और मौजूदा स्थिति के बारे में गृह मंत्री को ब्योरा दिया है।
रामनवमी के दौरान हावड़ा जिले में दो समूहों के बीच झड़प हुई। पुलिस के अनुसार, इस दौरान कई वाहनों में आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई।
प्रभावित इलाके में शुक्रवार को स्थिति शांतिपूर्ण रही और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां तैनात किए गए थे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एक दिन पहले हुई हिंसा के सिलसिले में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने प्रशासन के एक तबके में ढिलाई होने का दावा करते हुए कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)