ताजा खबर

बंगाल में इस्लामिक स्टेट जैसा माहौल - गिरिराज सिंह
01-Apr-2023 8:56 AM
बंगाल में इस्लामिक स्टेट जैसा माहौल - गिरिराज सिंह

पश्चिम बंगाल में राम नवमी के दिन हुई हिंसा को लेकर टीएमसी और बीजेपी एक दूसरे को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बंगाल में इस्लामिक स्टेट जैसा माहौल है.

समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, "केवल हावड़ा नहीं पूरे बंगाल में भय का वातावरण बना हुआ था. ममता बनर्जी जो भाषण दे रही थीं वो देश को शर्मसार करने वाला है. तुष्टीकरण की हद है. जिस समय उनका बयान आया उसके बाद ही आगजनी की ख़बरे शुरू हुई. बंगाल में ममता बनर्जी ने ऐसा माहौल बना दिया है जैसे इस्लामिक स्टेट हो."

वहीं पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि हिंसा टीएमसी कर रही थी.

उन्होंने कहा, "यहां बहुत खराब स्थिति है. देश में ऐसी स्थिति होना बहुत शर्म की बात है. पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है. पत्रकार घायल हो रहे हैं. ये सब टीएमसी कर रही है. यहां पेट्रोल बम विस्फोट हुआ है, तो एनआईए जांच तो होनी ही चाहिए."

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस मामले में कदम उठाने चाहिए.

इस बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हावड़ा और दालखोला में हुई हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर केंद्रीय एजेंसियों से निष्पक्ष जांच कराने का अनुरोध किया.

वहीं टीएमसी ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है और हिंसा के लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराया है.

टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, "यह पूर्व नियोजित था. श्याम बाजार के एक बीजेपी नेता कह रहे थे कि कल टीवी पर नजर रखना, क्यों? एक दिन पहले ही वह नेता गृह मंत्री से मिलकर श्याम बाजार आए थे."

इससे पहले ममता बनर्जी ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा, "धर्म कभी अशांति को प्रश्रय नहीं देता. मुझे लगता है कि इलाके में पहले से ही दंगा फैलाने की योजना थी. मैंने पहले ही अल्पसंख्यक इलाकों में रामनवमी का जुलूस नहीं निकालने की अपील की थी."

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news