ताजा खबर

फोटो वीभत्स है इसलिए प्रकाशित नहीं कर रहे
रायपुर, 1 अप्रैल। शहर में रामनवमी जुलुस में चाकू मारकर फरार हो गया । यह घटना इतनी वीभत्स है कि इसकी तस्वीर हम प्रकाशित नहीं कर रहे। युवक की अतडि़यां बाहर आ गई । तेलाबांधा इलाके में निकले जुलुस में डीजे की धुन पर नाचने के दौरान हाथ टकराने पर हुए विवाद के दौरान चाकूबाजी हो गईा आरोपी शुभम ने सुशांत सेंद्रे के पेट,हाथ और जांघ में मारा चाकू मारा। तेलीबांधा पुलिस को अनुसार आरोपी फरारहै।
एक अप्रैल : रिजर्व बैंक की स्थापना का दिन नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) दुनिया के लोग भले ही एक अप्रैल को एक दूसरे को मूर्ख बनाकर मजा लेते हों, लेकिन इतिहास में इस तारीख पर कई बड़ी घटनाएं दर्ज हैं। भारत में रिजर्व बैंक की स्थापना और अमेरिका में एप्पल की स्थापना इस सदी की चंद बड़ी घटनाओं में शामिल हैं, जिसका साक्षी एक अप्रैल का दिन रहा।