ताजा खबर

जवानों पर नक्सल हमला, कोई हताहत नहीं
01-Apr-2023 1:07 PM
जवानों पर नक्सल हमला, कोई हताहत नहीं

 नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे जवान  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 1 अप्रैल।
शनिवार की सुबह नक्सल विरोधी अभियान पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने बीजीएल से हमला कर दिया। जवानों भी जवाबी कार्रवाई की। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह गंगालूर से सीआरपीएफ 85 बटालियन, डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर कोरचोली, सावनार व तोडक़ा की ओर निकली हुई थी। इसी अभियान के दौरान सुबह 9 बजे के करीब तोडक़ा व सावनार के जंगलों से नक्सलियों ने जवानों पर बीजीएल से हमला कर दिया। नक्सलियों के हमले का जवाब देते हुए जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

 बीजापुर एडिशनल एसपी चन्द्रकान्त गोवर्णा ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के सावनार व तोडक़ा इलाके में पुलिस व नक्सलियों के बीच करीब 20 से 25 मिनट मुठभेड़ हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इलाके में सर्च अभियान जारी है।

ञात हो कि जिले में नक्सल उत्पात लगातार जारी है। गुरुवार को नेलसनार थाना क्षेत्र के पाण्डेमुर्गा के पास आईईडी विस्फोट के बाद शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गए बारूदी सुरंग विस्फोट हो गया। इस विस्फोट से सडक़ में छह से सात फीट के गड्ढे हो गए थे। विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ। सुरक्षा बल के जवानों ने देर शाम गड्ढे पटवाकर मार्ग बहाल करवाया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news