ताजा खबर

टोना-टोटका की आशंका, परिजनों पर भी संदेह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 1 अप्रैल। दुर्ग जिले में एक 6 माह के मासूम को अगवा कर किसी ने नगपुरा बस्ती तालाब में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस बच्चे के 30-31 मार्च की दरमियानी रात अचानक गायब होने की शिकायत पर अपहरण का अपराध दर्ज कर बच्चे को तलाशा जा रहा था। आज सुबह गोताखोरों की मदद से बच्चे का तालाब से खोज कर बाहर लाया गया। इस घटना के बाद से लोग काफी डरे हुए हैं। दुर्ग पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है।
इस मामले में बच्चे के परिजनों की संलिप्तता की आशंका प्रारंभिक पूछताछ में सामने आई है। पुलिस इसे टोना टोटका के फेर में दी गई बलि के रूप में भी टटोल रही है।
सीएसपी दुर्ग वैभव बैंकर से मिली जानकारी के मुताबिक हिर्री निवासी दिलीप यादव का 6 माह का बच्चा नगपुरा से बीती रात चोरी हो गया था। दिलीप ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मालती यादव को डिलीवरी होनी थी। इसके लिए वो अपने मायके नगपुरा गई हुई थी। प्रसव के बाद वहीं रहकर इलाज करा रही थी।
31 मार्च की रात करीब तीन बजे मालती उठी और 6 माह के बच्चे सिद्धार्थ यादव को वहीं सुलाया और मां मुन्नी बाई के साथ घर से बाहर चली गई। थोड़ी देर बाद वहां से लौटकर देखा कि बिस्तर में उसका बच्चा नहीं है। मालती काफी घबरा गई। उसने बच्चे को आसपास खोजा जब वो नहीं दिखा तो उसने अपनी मां और भाई हिरेंद्र यादव को बताया। इसके बाद जब बच्चे का पता नहीं चला तो उन लोगों ने नगपुरा चौकी जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की। इसके बाद शनिवार सुबह बच्चे का शव बस्ती के तालाब से मिला।
एक 6 साल के मासूम के गायब होने पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था। दुर्ग एसपी ने इस मामले की जांच के लिए अलग से एक स्पेशल टीम बनाई है। यह टीम परिजनों और गांव में पूछताछ कर रही है कि मालती या उसके पति के परिवार और ससुराल में कैसे संबंध थे?
पुलिस की जांच में कुछ विशेष पूजा पाठ का चक्कर भी सामने आया है। बच्चे के घर से काले कपड़े और विशेष पूजा तथा टोटके संबंधी चीजें भी बरामद हुई हैं।
पुलिस टीम ने संदेह जताया है कि इस बच्चे की हत्या मामले में घर के सदस्य और परिजन का इंवाल्वमेंट जरूर है। आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस टीम का कहना है कि बच्चे के अंतिम संस्कार के बाद माता पिता तथा परिजनों से पूछताछ कर जल्द इस मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।