कारोबार

सक्षम नि:शुल्क शिविर में जरूरतमंदों को स्वास्थ्य लाभ, मिल रही सराहना
18-May-2023 2:30 PM
सक्षम नि:शुल्क शिविर में जरूरतमंदों को स्वास्थ्य लाभ, मिल रही सराहना

रायपुर, 18 मई। मंचस्थ लोगों के द्वारा दीप प्रवज्जलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंच पर विराजमान सभी का परिचय सौभाग्य दूबे के द्वारा हुआ। सामाजिक सेवा कार्य के लिये समर्पित जीवन का समय देने वाले मा0 नरेन्द्र जैन जी विशेष उपस्थिति रही। 

शुरूआत में श्री जैनेन्द्र जैन द्वारा सक्षम दिव्यांग सेवा कार्य का परिचय लोगों को कराया तथा स्थानीय पंडरी के पार्षद द्वारा इस तहर की सेवा कार्य चिकित्सा का प्रत्यक्ष लाभ लोगों को मिलता रहे इसका सेवा समूह सक्षम के कार्यों से नि:शक्त जन दिव्यांग सेवा केन्द्र पहुँच कर इसका लाभ उठायें सभी लोगों के प्रति आभार मानते हुऐ इस प्रकार के सेवा कार्य समाज में लोगों के द्वारा चलाया जाता रहें, नि: स्वार्थ हमें समाज के बीच सेवा कार्य अत्यधिक करते रहना है। सेवा अहर्निश धमार्थ परमो धर्म: नर सेवा नारायण सेवा है। विविध चिकित्सकों के उपलब्धता में शिविर सम्पन्न हुआ।

यह कार्यकम् मातृत्व दिवस के सुअवसर पर सेवा समूह - सक्षम दिव्यांग सेवा केन्द्र, आरोग्य भारती, सेवा भारती, संघ के सेवा विभाग, संगवारी फॉउण्डेशन, नेत्र ज्योति के संयुक्त तत्वाधान में यह चिकित्सा शिविर रायपुर के प्रसिदध डॉ0 इस शिविर में सम्मिलित हुये।

जिसमें डॉ0 अरविन्दों नेत्रालय की सुप्रसिद्ध मोबाईल बस के साथ उनकी टीम रही, नेत्र ज्योति से डॉ0 शिवाकान्त दूबे, डॉ0 अहसान, डॉ0 ललित चन्द्राकर, अंसारी, डॉ0 राजपाल सिंह (एक्यूप्रेसर दन्त के डॉ0 लक्ष्मी पिन्जानी, डॉ0 उमा साहू, डॉ0 प्रणय चन्द्रा, (फिजियोथेरिपष्ट - डॉ0 रोहन दीक्षित, डॉ0 संगीता कश्यप, रवि कुमार, निकलेश दलाल, प्रगया चन्द्रवंशी ) - आपटोमेटीस्ट - एस. एन. त्रिपाठी, पायल साहू । शिविर को संम्पन्न कराने में विशेष भूमिका व्यवस्था प्रबंधकों में श्री - अविनाश चटर्जी सक्षम जिला सचिव, (दिव्यांग सेवा सह संचालन प्रमुख - श्री सौभाग्य दूबे, प्रान्त दिव्यांग सेवा कार्यालय प्रमुख सतीश कुमार. सुभाष बघेल, 1 किरन सोना, कुलेश्वर धुरंधर, राव जी, कुष्ठ बस्ती से श्री प्रताप साहू, चन्द्रिका बहिन, सेवा समूह 1 कुन्दन दूबे, रविश, नागेन्द्र, इन्दू साहू सुरेखा, काशीराम, लता चोले मितानिन समूह, स्थानीय सभी लोगों का इस शिविर में विशेष प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग रहा । समापन में सभी चिकित्सों को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षिय प्रबोधन श्रीमती संगीता चौबे ने दी स्वस्थ परिवार - सुखी परिवार की परिकल्पना को हमें इस मातृत्व दिवस के सुअवसर पर भविष्य में भी अच्छा बना कर साकार करना है। महिला - नारी शक्ति परिवार, समाज, देश में कार्य करके उपर उठना है। राष्ट्रधर्म, सामाजिक कर्तव्य, नारी उत्थान, प्रगति के लिये प्रथम पंक्ति में स्त्री को खड़ा होना हैं । अन्त में सक्षम जिला सचिव के द्वारा सबके प्रति आभार व्यक्त किया हमारे इस नि: शुल्क चिकित्सा शिविर को सम्पन्न कराने में सभी चिकित्सो के प्रति विशेष आभार हैं कि आपकी इतनी किमती समयों में से सक्षम सेवा समूह को समय दिया। मेरा सभी के लिये भविष्य में भी आपसबों से सहयोग की अपेक्षा बनी रहेगीं ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news