कारोबार

पर्यावरण संरक्षण मण्डल और कलिंगा विश्वविद्यालय का संयुक्त आयोजन
रायपुर, 19 मई। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा कलिंगा विष्वविद्यालय, नवा रायपुर के साथ संयुक्त रूप से व्यक्तिगत व्यवहार व आदतों का पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर प्रभाव विषय पर वाद-विवाद एवं युवा संसद का आयोजन कलिंगा विश्वविद्यालय परिसर में किया गया।
डॉ. श्रीधर ने प्रकृति को बचाने के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। डॉ. अनिता सावंत वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में हमें अपने जीवन शैली में बदलाव लाते हुए उसे पर्यावरण के अनुकुल बनाने की जरूरत है।
मण्डल के जनसंपर्क अधिकारी, श्री अमर प्रकाष सावंत ने कहा कि छोटे-छोटे कदम उठाकर बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। श्री सावंत ने कहा कि हमें प्लास्टिक पॉलीथीन के उपयोग से बचना चाहिए और कपड़े या जूट के थैलों का इस्तेमाल करना चाहिए।