कारोबार

कबीरा मोबिलिटी ने पेश की इलेक्ट्रिक बाइक केएम5000
19-May-2023 9:45 PM
कबीरा मोबिलिटी ने पेश की इलेक्ट्रिक बाइक केएम5000

नयी दिल्ली, 19 मई। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता कबीरा मोबिलिटी ने शुक्रवार को अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक बाइक केएम5000 को पेश किया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह बाइक 188 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार से चल सकती है और एक बार चार्ज होने पर अधिकतम 344 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।

कंपनी ने बताया कि उसकी इस बाइक को इसी साल औपचारिक रूप से बाजार में उतारने और वर्ष 2024 में ग्राहकों को आपूर्ति शुरू करने की योजना है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की गोवा में शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है।

कबीरा मोबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जयबीर सिवाच ने कहा, “हम इलेक्ट्रिक बाइक खंड से की जा सकने वाली अपेक्षाओं को लगातार बढ़ा रहे हैं। नई बाइक केएम5000 हमारी इस धारणा का सबूत है कि इलेक्ट्रिक बाइक अब प्रदर्शन और सुरक्षा के मामले में पेट्रोल से चलने वाली बाइक से अगर बेहतर नहीं तो बराबरी पर हैं।”

उन्होंने कहा कि कंपनी के कई उत्पाद विनिर्माण प्रक्रिया में हैं और बहुत जल्द बाजार में उतारे जाएंगे। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news