विचार / लेख

गणित के समीकरणों में उलझा आईपीएल का प्लेऑफ, अब भी सात टीमें रेस में, देखें कैसे?
20-May-2023 4:08 PM
गणित के समीकरणों में उलझा आईपीएल का प्लेऑफ, अब भी सात टीमें रेस में, देखें कैसे?

(Photo:IANS)

 अभिजीत श्रीवास्तव

आईपीएल में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स ने अपने आखिरी लीग मैच खेले। राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को हराते हुए जहां प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी थोड़ी सी संभावना बरकरार रखी है। वहीं अब सनराइज़र्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के साथ-साथ पंजाब किंग्स की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं।

हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस की टीम पहले ही आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है लेकिन अन्य तीन टीमें कौन-सी होंगी इसका फैसला आज यानी शनिवार और रविवार को खेले जाने वाले अंतिम चार लीग मैचों से होगा।

शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले होंगे।

तो रविवार को मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस का मुकाबला है।

प्लेऑफ के लिए अब तीन टीमें ही क्वालिफाई कर सकेंगी। जबकि अब भी सात टीमें गणित के समीकरणों के मुताबिक प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन-सी टीमों के प्लेऑफ़ में खेलने की कितनी संभावना है?

चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ का समीकरण

शनिवार का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स का आखिरी लीग मैच है जो वो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेल रही है।

धोनी की टीम के अभी 15 अंक हैं। इस मैच को जीतने की स्थिति में उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।

वैसे दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ़ की रेस से बाहर है, लेकिन उसने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराकर उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना को धूमिल किया था।

चेन्नई सुपर किंग्स से वो इस सीजन में हार चुके हैं लेकिन अगर उन्होंने ये मुकाबला जीत लिया, तो धोनी की टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना अन्य टीमों पर टिक जाएगी।

चेन्नई सुपर किंग्स हारी और अगर लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें अपना आखिरी लीग मैच जीत गईं, तो धोनी की टीम प्लेऑफ में नहीं दिखेगी।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स हारी और मुंबई इंडियंस या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में से कोई एक टीम भी हारी तो चेन्नई की टीम प्लेऑफ खेलेगी।

अगर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें हार गई लेकिन रविवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें जीते गईं तो चौथी टीम कौन होगी?

ऐसी स्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स में से कोई एक टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी।

ये फैसला नेट रन रेट से होगा जो फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स का 0.381 और लखनऊ सुपर जायंट्स का 0.304 है।

वहीं अगर ये चारों टीमें अंतिम लीग मैच हार गईं तो चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें प्लेऑफ में पहुंच जाएंगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावना

ठीक चेन्नई सुपर किंग्स की तरह अगर ये भी अपना आखिरी लीग मैच जीते तो प्लेऑफ़ में पहुंचेंगे, हारे तो अन्य टीमों के नतीजे पर निर्भर हो जाएंगे।

शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से हारने की स्थिति में वे मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में से किसी एक टीम के हारने पर ही प्लेऑफ में सीधे जगह बनाएंगे।

अगर ये दोनों टीमें और चेन्नई सुपर किंग्स भी जीती, तो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ नहीं खेलेगी।

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स हारे लेकिन धोनी की टीम भी हार गई और अगर रोहित और विराट की टीमें जीत गईं तो नेट रन रेट ये चौथी टीम का फैसला होगा। जो चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स में से एक होगी।

मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ की राह आसान नहीं

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना पिछला मैच हारने से मुंबई इंडियंस के लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है।

पॉइंट टेबल में मुंबई इंडियंस के भी 14 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट -0।128 है। तो रविवार को मुंबई इंडियंस को न केवल सनराइजर्स हैदराबाद को हराना होगा बल्कि नेट रन रेट सुधारने के लिए बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी।

अगर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स में से कोई टीम मैच हारी और मुंबई इंडियंस जीत गई तो वो प्लेऑफ़ खेलेगी।

वहीं मुंबई इंडियंस जीती लेकिन ये दोनों टीमें भी जीत गईं तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच का नतीजा उसके भाग्य का फैसला करेगा।

ऐसी स्थिति में अगर विराट की टीम भी जीत गई तो फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा। वहीं अगर रोहित और विराट की टीमें रविवार को हार जाती हैं तो फिर प्लेऑफ की रेस में अन्य टीमों के लिए भी संभावनाएं बन जाएगी, हालांकि ये तब भी इस बात पर निर्भर करेगा की रोहित, कोहली की टीमें कितने बड़े अंतर से हारती हैं।

वहीं अगर रोहित शर्मा की टीम अपना आखिरी लीग मैच हार जाती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना उस सूरत में खत्म हो जाएगी जब विराट की टीम अपना आखिरी लीग मैच जीत जाए। लेकिन विराट, डुप्लेसी की टीम भी अपना आखिरी लीग मैच हार जाए तो फिर कम से कम तीन टीमों के 14 अंक होंगे। अगर कोलकाता नाइट राइडर्स भी जीते तब इस रेस में चौथी टीम भी शामिल हो जाएगी।

ऐसी सूरत में प्लेऑफ की चौथी टीम कौन-सी होगी ये इस पर ये निर्भर करेगा कि कौन-सी टीम कितने बड़े अंतर से हारी और उससे उसका नेट रन रेट कितना और गिरा।

केजीएफ क्या पहुंचा पाएंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को?

जिस एक टीम के लिए प्लेऑफ की राह मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले थोड़ी आसान है वो विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है।

हालांकि ये भी उस हालत में जब कोहली, ग्लेन और फाफ (यानी केजीएफ़) की ये टीम अपना अंतिम मुकाबला जीत जाए। वैसे ये आसान भी नहीं है क्योंकि ये मुकाबला टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस से है।

हालांकि जीतने पर रॉयल चैलेंजर्स के नेट रन रेट में सुधार आएग जो फिलहाल 0.180 है।

वैसे तो आखिरी लीग मैच जीतने पर उसके 16 अंक हो जाएंगे लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस भी जीते तो फिर चौथी टीम का फैसला नेट रन रेट से ही होगा।

ऐसी स्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के एक समान 17 अंक हो जाएंगे और वो नेट रन रेट के आधार पर दूसरे और तीसरे पायदान पर काबिज होंगे।

वहीं चौथे पायदान के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच नेट रन रेट के आधार पर फैसला होगा क्योंकि दोनों जीते तो दोनों के एक समान 16 अंक हो जाएंगे।

अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुबई इंडियंस भी आखिरी लीग मैच हारी तो फिर नेट रन रेट ही प्लेऑफ की चौथी टीम का फैसला करेगी। तब इसमें राजस्थान रॉयल्स और (आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतने की स्थिति में) कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें भी शामिल हो सकती हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को कितनी है उम्मीद?

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना पूरी तरह अन्य टीमों पर निर्भर है।

इस मामले में सबसे निचले पायदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है, जिसे शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ अंतिम लीग मैच खेलना है।

हारने की स्थिति में वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी लेकिन जीतने पर भी उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचना आसान नहीं होगा क्योंकि उसका नेट रन रेट अभी -0.256 है।

दूसरी तरफ़ राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में +0।148 नेट रन रेट के साथ पांचवे पायदान पर है। यह टीम भी तब ही प्लेऑफ की रेस में दिखेगी जब मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों अपने अपने मैच बड़े अंतर से हार जाएं। (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news