कारोबार

रायपुर की पाथ आईएएस एकेडमी ने पीएससी में लहराया सफलता का परचम
21-May-2023 2:29 PM
रायपुर की पाथ आईएएस एकेडमी ने पीएससी में लहराया सफलता का परचम

रायपुर, 21 मई। छत्तीसगढ़ क्कस्ष्ट ने ष्टत्रक्कस्ष्ट 2021 के रिज़ल्ट जारी किए ,गत वर्षों की भाँति ही इस वर्ष भी पाथ आईएएस एकेडमी के छात्रों ने अंतिम चयन पर अपना एक नया मुकाम बनाया है। कुल 69 अंतिम चयन के साथ पाथ आईएएस एकेडमी अपनी सफ़लता का जश्न मना रहा है। 

पाथ के संचालक डॉ हामिद व डॉ योगिता इस सफ़लता का श्रेय छात्र की मेहनत व संस्था के टीम वर्क को दिया है। विदित होवे कि  2011 से संस्था संचालित है।तथा यूपीएससी व हर वर्ष उत्कृष्ट रिजल्ट प्रदान कर रहा है। 

गत वर्ष यूपीएससी में 45 रैंक हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करनी वाली सुश्री श्रद्धा शुक्ला भी पाथ की होनहार छात्रा रही हैं। आज मध्य भारत में इंग्लिश मीडियम से की तैयारी के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए पाथ ही एक पथप्रदर्शक व माध्यम है। 

रिज़ल्ट में श्री शशांक, श्रीमतीभूमिका,श्री राणाविजय,श्री नितेश,  सुश्री नेहा, सुश्री प्रिंसी , श्री निखिल ने मैरिट लिस्ट में स्थान बनाकर डिप्टी कलेक्टर का पोस्ट हासिल किया है। इस वर्ष भी सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी की सोच रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए की नई बैच 22 मई 2023 से आरम्भ होने वाली है। व सिविल सर्विस एग्जाम कैसे क्रैक करें, इस विषय पर क्रमश: 02 जून व 03 जून को फ्री सेमीनार भी आयोजित है। 

जिसके वक्ता डॉ हामिद, डॉ योगिता व अन्य विषय एक्सपर्ट्स होंगे।
वर्तमान समय की प्रतियोगिता को देखते हुए 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए एक विशेष बैच चलाई जाती है,जिसका आरम्भ जून महीने के प्रथम सप्ताह में संभावित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news