कारोबार

रायपुर, 23 मई। कैट राजनांदगांव इकाई एवं व्यापारिक संगठनो से सौजन्य मुलाकात कर व्यापारियों को व्यापार में आ रही समस्याओं से रूबरू हुई। व्यापारियों को जनजागरण कार्यशाला के द्वारा व्यापार में आ रही समस्याओं का निराकरण करने की पहल करनी चाहिए।
कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष श्री परमानन्द जैन एवं प्रदेश महामंत्री श्री सुरिन्द्रर सिंह ने बताया कि रविवार को कैट टीम का एक प्रतिनिधी मंडल कैट राजनांदगांव इकाई एवं व्यापारिक संगठनो से सौजन्य मुलाकात किया। राजनांदगांव इकाई एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने व्यापार करने में आ रही समस्याओं से कैट टीम को अवगत कराया है।
जैसे कि जीएसटी, आयकर, बैंक सम्बधिंत सहित अन्य समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। श्री जैन एवं श्री सिंह ने कहा कि व्यापार में हो रही समस्याओं का सबंधित विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करके समय -समय पर कार्यशाला का आयोजन कर व्यापार में आ रही समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है।
समस्याओं का कैसे इसका निराकरण किया जा सकता है। समस्याओं का सरलीकरण कैसे किया जा सकता है जिससे कि व्यापारियों अनावश्यक परेशानी न हो।