ताजा खबर
गैंगवार के चलते आधी रात कालीबाड़ी में चाकूबाजी
26-May-2023 8:12 AM

रायपुर, 26 मई। कोतवाली के निगरानी बदमाश मुकेश बनिया ने चाकू मारा। कालीबाड़ी इलाके में आधी रात बस स्टेंड से वापस आ रहे रमाकांत जगत और रियाज खान को रोककर मारा। वर्चस्व की पुरानी रंजिश के चलते मारा चाकू। दोनो का मेकाहारा में इलाज चल रहा है। बदमाश मुकेश बनिया और उसके साथी फरार हो गए। कोतवाली पुलिस तलाश रही है। कल ही पदभार लेने वाले नये टी आई विनीत दुबे का स्वागत गैंगबाजों ने इलाके में वर्चस्व की लड़ाई से किया है।