कारोबार

संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन का इंटीग्रेटिव होलिस्टिकऑन्कोलॉजी पर जागरूकता कार्यक्रम
26-May-2023 2:50 PM
संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन का इंटीग्रेटिव होलिस्टिकऑन्कोलॉजी पर जागरूकता कार्यक्रम

रायपुर, 26 मई। संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन ने लोगों में इंटीग्रेटिवहोलिस्टिकऑन्कोलॉजी के कैंसर केयर में फायदों के बारे में जागरूकता फैलाना हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में  कैंसर सर्जन डॉ. यूसुफमेमन, डॉ. अर्पण चतुर्मोहता, डॉ. अनिल गुप्ता, डॉ. विकास गोयल, दिवाकर पांडेय, डॉ. राकेश मिश्रा, डॉ. अनिकेत ठीके, डॉ. संस्कृति सिंह, डॉ. स्मृति सिंह, डॉ. नरेंद्र पांडेय, डॉ. डॉ. चौहान  आदि उपस्थित थे।

डॉ. यूसुफमेमन, निदेशक संजीवनी सीबीसीसी कैंसर हॉस्पिटल रायपुर एवं डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, संस्थापक- निदेशक पॉजिटिवहेल्थ जोन रायपुर ने मिलकर कैंसर रोग के उपचार एवं रोकथाम के लिए एक अनूठी पहल की है, जो आने वाले समय में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। 

डॉ. यूसुफमेमन ने बताया कि तंबाकू, गुटका जैसे कैंसर कारकों के अलावा भी दैनिक दिनचर्या, आहार, रहन सहन एवं तनाव के कारण भी कैंसर होने के आसार रहते हैं। प्राणायाम, योगा, बेहतर रहन सहन, संतुलित आहार कैंसर रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं। एकीकृत समग्र कैंसर देखभाल में पूरक चिकित्सा का उपयोग शामिल है।

जब सर्जरी, कीमोथेरेपी और विकिरण चिकित्सा जैसे पारंपरिक कैंसर उपचार चल रहे हैं तो अन्य भारतीय पारंपरिक उपचार पद्धति का फोकस रोगी को संपूर्ण रूप से इलाज करने पर है, न कि केवल बीमारी पर इसका उद्देश्य रोगी की शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक भलाई में सुधार करना है।

रोगी को लाभ बेहतर ताकत और धीरज, चिंता और अवसाद से राहत, तनाव को प्रबंधित करने की क्षमता, बेहतर नींद, कम दर्द आदि हैं। इस प्रकार, रोगी उपचार के दुष्प्रभावों का सामना करने में सक्षम होता है, तेजी से ठीक हो जाता है और कैंसर दुबारा होने की संभावना कम हो जाती है। एकीकृत ऑन्कोलॉजी उपचार अब विभिन्न संस्थानों जैसे मेमोरियलस्लीन-केटरिंग कैंसर सेंटर, टेक्सास विश्वविद्यालय के एमडीएंडरसन कैंसर सेंटर और संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और यूरोप के अन्य संस्थानों में लागू की जा रही है।

कैंसर प्रबंधन में इंटीग्रेटेडहॉलिस्टिक हेल्थएप्रोच का उपयोग अब अमेरिका और यूरोप के कई प्रसिद्ध कैंसर अस्पतालों में तेजी से उपयोग किया जा रहा है। एलोपैथिक चिकित्सक, आयुर्वेद चिकित्सक, प्राकृतिक चिकित्सक और योग एवं आहार सलाहकार की पूरी टीम के साथ। अब हम संजीवनी कैंसर ष्टक्चष्टष्ट अस्पताल में 360 स्रद्गद्दह्म्द्गद्ग कैंसर प्रबंधन प्रदान कर रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news