कारोबार
रायपुर, 26 मई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल एवं कैट सी.जी.चेप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार, दिनांक 26 मई 2023 को दोपहर 3:30 बजे चेम्बर कार्यालय चै. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं कैट, सी.जी. चेप्टर के संयुक्त तत्वाधान में जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सी.एस. श्री सतीश तवनिया एवं सी.ए. श्री जितेन्द्र सिंह खनुजा जी रहेंगे जो जीएसटी प्रावधानों एवं नियमों में हो रहे बदलाव सहित जीएसटी से सम्बंधित शंकाओं को दूर करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक सी.ए. श्री मुकेश मोटवानी हैं। पदाधिकारियों ने व्यापारी उद्योगपति बंधुओं से अपील की है कि वे इस कार्यशाला में उपस्थित होकर जीएसटी से संबंधित शंकाओं को दूर करें।