अंतरराष्ट्रीय

पूर्वी यूक्रेन के निप्रो शहर में एक अस्पताल पर मिसाइल हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 23 घायल हो गए. स्थानीय गर्वनर ने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है.
गवर्नर शेरिल लाइस्का ने बताया कि घायलों में दो और छह साल के दो बच्चे भी हैं. हाल के हफ़्तों में यूक्रेन पर रूस के हमले में तेज़ी आई है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने क्षतिग्रस्त अस्पताल का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें इमारत से धुआं उठता दिख रहा है.
उन्होंने कहा, ''रूस के आतंकवादियों ने एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया कि वह मानवता के ख़िलाफ़ हैं.''
अब भी बचाव दल लापता दो लोगों की तलाश में जुटा है.
यूक्रेन का कहना है कि बीती रात से उन्होंने 17 रूसी मिसाइलें और 31 ड्रोन को मार गिराया है. वहीं, रूस के दक्षिणी शहर क्रास्नोदर में एक विस्फोट से एक रिहाइशी और एक दफ़्तर की इमारत को क्षति पहुंची है. यहां के गवर्नर वेनियामीन कोंद्रातेव ने बताया कि दो यूक्रेनी ड्रोन से ये विस्फ़ोट हुए. (bbc.com/hindi)