कारोबार

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ‘निधि आपके निकट-2.0’ कार्यक्रम 29 को
27-May-2023 2:40 PM
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की  ‘निधि आपके निकट-2.0’ कार्यक्रम 29 को

रायपुर, 27 मई। छत्तीसगढ राज्य के 33 जिलों में आयोजन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने भ.नि.सदस्यों व पेंशनरों को सहज, सरल, सुलभ व घर पहुंच सेवा प्रदान करने के लिए निधि आपके निकट-2.0 कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक माह की 27 तारीख को छत्तीसगढ के हर जिले में करने का निश्चय किया है । 

छत्तीसगढ राज्य के दूरस्थ जिलों में रहने वाले भविष्य निधि सदस्यों की भविष्य निधि एवं पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए अब प्रत्येक जिले में कार्यालय की ओर से ‘निधि आपके निकट’ कार्यक्रम का आयोजन अब प्रत्येक माह की 27 तारीख को (अवकाश की दशा में अगले कार्य दिवस में) प्रात: 9.00 बजे से सायं 5.45 बजे तक किया जाएगा। इस बार शनिवार व रविवार अवकाश होने के कारण यह कार्यक्रम दिनांक 29.05.2023, दिन सोमवार को छत्तीसगढ के सभी 33 जिलों में आयोजित किया जा रहा है जिसमें कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारीगण स्वयं उपस्थित होकर शिकायतों के त्वरित समाधान का प्रयास करेंगे। 

अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त, (म.प्र. एवं छ.ग.) श्री पंकज के निदेशानुसार माह मई 2023 में आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिकों के संबंध में नियोक्ताओं के दायित्व, उनके अधिकार, उन्हें प्रदान किए जाने वाले विभिन्न लाभों व इस संबंध में आने वाली समस्याओं को प्राथमिकता आधार पर निपटान किया जाएगा।

कार्यक्रम में भविष्य निधि सदस्यों व पेंशनरों के अतिरिक्त संस्थानों के नियोक्ता उनके प्रतिनिधि, ठेकेदार व ट्रेड यूनियनों के प्रमुख और उनके प्रतिनिधि आदि सम्मिलित हो कर अपनी संबंधित समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं अत: सभी भविष्य निधि सदस्यों तथा ईपीएस पेंशन लाभार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इसका लाभ प्राप्त करें और इसे सफल बनाएं ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news