ताजा खबर

कोटा-रतनपुर मार्ग का पुल टूटा, रास्ता बंद, वाहनों की कतारें
27-May-2023 4:01 PM
कोटा-रतनपुर मार्ग का पुल टूटा, रास्ता बंद, वाहनों की कतारें

स्थानीय लोगों ने रूट को बदल राहगीरों को बताया रास्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

करगीरोड (कोटा), 27 मई। कोटा रतनपुर मार्ग पर सिलदहा में चांपी नाला में बना पुल लगातार भारी वाहनों की आवाजाही से आज सुबह करीब 9 बजे टूट गया और आवागमन दोनों तरफ़ से बंद हो गया, जिससे दोनों ओर गाडिय़ों की कतारें लग हई।

समाचार लिखे जाने  11.30 बजे तक कोई भी विभाग के अफसर मौके पर नहीं पहुंचे, वहीं स्थानीय लोगों ने किसी तरह आवागमन को रूट को दूसरी तरफ और सिलदहा के अंदर वाले कच्ची सडक़ पर आम राहगीरों को रास्ता बताया। वहीं ब्लाक दोनों मुख्यालय कोटा रतनपुरकी पुलिस भी नहीं पहुंची है।

पुल टूटने से रतनपुर-कोटा मुख्य मार्ग होने पर यात्री बस, कॉलेज विद्यार्थियों व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञात हो कि काफी पुरानी पुल होने के बाद भी भारी संख्या में वाहनों आना-जाना लगा रहता था।

इस संंबंध में लोक निर्माण एसडीओ कोनी संतोष को संबंधित चांपी पुल टूटने और कोटा रतनपुर मार्ग बंद होने की सूचना देने ‘छत्तीसगढ़’ ने फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि मैं क्षतिग्रस्त पुलिया के पास ही जा रहा हूं।

बिलासपुर जिले के कलेक्टर सौरभ सिंह को सूचना देने ‘छत्तीसगढ़’ ने फोन लगाया लेकिन उनसे संपर्क नहीं  हो पाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news