ताजा खबर

फिल्म 'डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर
27-May-2023 6:50 PM
फिल्म 'डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर

Diary of West Bengal Trailer/ScreenGrab

कोलकाता पुलिस ने 'डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल' के निर्माता और निर्देशक के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है.

इसमें आरोप लगाया गया है कि फ़िल्म के ट्रेलर ने समुदायों के बीच दुर्भावना को बढ़ावा दिया.

समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, एफ़आईआर अम्हरस्ट पुलिस थाने में दर्ज की गई है और निर्देशक सनोज मिश्रा को 30 मई से पहले जांच कर रहे अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

इस फ़िल्म के ट्रेलर में रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेश के 'कट्टरपंथी मुसलमानों' के बंगाल में बसने और सांप्रदायिक सौहार्द्र के बिगड़ने की कहानी बताई गई है.

फ़िल्म के निर्देशक ने पीटीआई को बताया है कि यह फ़िल्म पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में नहीं है.

भाजपा नेता अमित मालवीय की भी इस पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि केरल स्टोरी को बैन करने के प्रयास में विफ़ल रहने के बाद अब ममता बनर्जी प्रशासन 'द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल' के निर्माताओं को परेशान कर रहा है.

मिश्रा ने कहा कि वह कानून के जानकारों से सलाह ले रहे हैं और जल्द ही शहर लौटेंगे. इसी बीच टीएमसी के प्रवक्ता जॉय प्रकाश मजूमदार ने दावा किया कि यह फ़िल्म उन लोगों ने बनाई है जो धर्म और झूठी धारणाओं के आधार पर लोगों को बांटने का एजेंडा चलाते हैं.

वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने कहा कि एफआईआर का दर्ज किया जाना यह दिखाता है कि ममता बनर्जी सरकार नहीं चाहती हैं कि लोगों को सच्चाई का पता चले. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news