ताजा खबर

उपलब्धियां इसलिए संभव हो पाई क्योंकि लोगों ने स्थिर सरकार को चुना है: मोदी
27-May-2023 8:42 PM
उपलब्धियां इसलिए संभव हो पाई क्योंकि लोगों ने स्थिर सरकार को चुना है: मोदी

नयी दिल्ली, 27 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनके नौ साल के कार्यकाल के दौरान उपलब्धियां इसलिए संभव हो पाईं, क्योंकि लोगों ने एक स्थिर सरकार को चुना, जिसने प्रमुख वादों को पूरा किया।

केंद्र की राजग सरकार के कार्यकाल के नौ साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा सरकार के प्रदर्शन की सराहना किये जाने के जवाब में मोदी की यह टिप्पणी सामने आई है।

मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘सुबह से मैं मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने पर किये गए कई ट्वीट देख रहा हूं, जिनमें लोगों ने 2014 से सरकार की उन बातों को रेखांकित किया है, जो उन्हें अच्छी लगी हैं। इस तरह का स्नेह पाकर हमेशा सम्मान की भावना का अनुभव होता है और इससे मुझे लोगों के लिए और भी अधिक मेहनत करने की ताकत मिलती है।’’

नागरिकों के ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने पिछले नौ वर्षों में बहुत कुछ किया है और हम आने वाले समय में और भी अधिक मेहनत करना चाहते हैं, ताकि हम अमृतकाल में एक मजबूत और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी उपलब्धियां इसलिए संभव हो पाई हैं, क्योंकि भारत के लोगों ने एक स्थिर सरकार को चुना है, जो प्रमुख वादों को पूरा करने में सक्षम रही है। यह अद्वितीय समर्थन अपार शक्ति का स्रोत है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने जीवन को बदलने और भारत की विकास यात्रा को गति देने के लिए विभिन्न प्रयास किए हैं।

बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में सरकार की पहल की प्रशंसा करने वाले एक ट्वीट के जवाब में मोदी ने कहा, ‘‘आपने प्रमुख अवसंरचनाओं और ‘जीवनयापन में आसानी’ की परियोजनाओं पर प्रकाश डाला है, जो जमीनी स्तर पर बहुत प्रभावशाली रही हैं।’’

मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मैं वास्तव में 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने का अवसर पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को राजग सरकार की नौ साल की उपलब्धियों का जिक्र किया था और कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में ‘‘सर्वांगीण विकास और समावेशी विकास’’ हुआ है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news