ताजा खबर

पीएम ने तमिलनाडु के मठ से सेंगोल किया स्वीकार
27-May-2023 9:57 PM
पीएम ने तमिलनाडु के मठ से सेंगोल किया स्वीकार

photo/ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के अधीनम (मठ) से अपने आवास पर सेंगोल स्वीकार किया.

इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं.

पीएम मोदी 28 मई को दिल्ली में संसद के नए भवन का उदघाटन करेंगे.

सेंगोल को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया जाएगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा था कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 14 अगस्त, 1947 को तमिल पुजारियों के हाथों सेंगोल स्वीकार किया था.

अमित शाह का ये भी कहना है कि नेहरू ने इसे अंग्रेज़ों से भारत को सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर स्वीकार किया था.

हालांकि, कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है सेंगोल को अगस्त, 1947 में नेहरू को उपहार में दिया गया था. लेकिन ऐसा कोई सबूत उपलब्ध नहीं है कि भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के आख़िरी वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन, पहले भारतीय गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी और नेहरू ने इसे अंग्रेजों से भारत को सत्ता हस्तांतरण के रूप में बताया हो. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news