कारोबार
शहीदी दिवस पर रामगढ़ीया सेवक सभा द्वारा शरबत वितरण
28-May-2023 3:37 PM

रायपुर, 28 मई। शहीदों के सरताज मानवीय मूल्यों के सशक्त प्रहरी शांति के प्रकाश पुंज श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का संगीत रागों पर संपादन करने वाले महान संगीतज्ञ पंचम पातशाह साहिब श्री गुरु अर्जन देव साहिब जी के पावन शहीदी दिवस पर रामगढ़ीया सेवक सभा द्वारा , विवेकानंद आश्रम के सामने मीठे शरबत एवम काले चने की सेवा की गई । इसमें समाज के जसविंदर सिंह राणा,ओंकार सिंह,मलकीत सिंह,गुरुबचन सिंह,हरदीप सिंह, एवं सभी सम्मानित पुरूष एवं महिलाएं सम्मलित हुई साथ ही समाज के बच्चों एवं युवाओं भी इसमें बढ़ चढक़र अपना योगदान दिया।