राष्ट्रीय

बच्चा चोर होने के शक में बुर्का पहने शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
29-May-2023 12:51 PM
बच्चा चोर होने के शक में बुर्का पहने शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

(Credit : Raj Kumar Nandvanshi)

कानपुर (उत्तर प्रदेश), 29 मई | बुर्का पहनकर बाहर निकले एक व्यक्ति को बच्चा चोर होने के शक में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में पता चला है कि वह व्यक्ति वास्तव में अपनी प्रेमिका से मिलने निकला था।


पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपनी पहचान औरैया जिले के जगन्नाथपुर गांव निवासी शमशुद्दीन के पुत्र अंसार के रूप में बताई।

यह पूछे जाने पर कि उसने बुर्का क्यों पहना है, उसने कहा कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने घाटमपुर आया था और उसने बुर्का इसलिए पहना ताकि लड़की के घरवाले उसे पहचान न सकें।

प्रेमिका से मिलने के बाद जब अंसार घर लौट रहा था, तो रास्ते में कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और बुर्का हटा दिया। वे उसे बच्चा चोर समझकर ले गए और पुलिस को सूचना दी, जिसने उसे हिरासत में ले लिया।

एसीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने कहा कि लोगों ने बच्चा चोर होने के शक में एक व्यक्ति को पकड़ा था।

उस व्यक्ति ने कहा कि वह बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, ताकि कोई उसे पहचान न सके।

एसीपी ने कहा, जांच चल रही है और उसके परिवार को बुलाया गया है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news