राष्ट्रीय

बीमारी व आर्थिक तंगी के चलते पिता-पुत्र ने की आत्महत्या
29-May-2023 1:07 PM
बीमारी व आर्थिक तंगी के चलते पिता-पुत्र ने की आत्महत्या

नोएडा, 29 मई | नोएडा के सेक्टर 77 की सिटी इलाइट होम्स सोसाइटी में पिता-पुत्र ने दवा की ओवरडोज लेकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों के सुसाइड नोट मिले हैं। इसमें उन्होंने बीमारी को वजह बनाते हुए जान देने की बात कही थी। रविवार देर रात की घटना के बाद कोतवाली सेक्टर 113 पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। मूल रूप से दिल्ली के झंडेवालान निवासी हिमांशु जैन उम्र 23 साल अपने पिता राहुल जैन उम्र 54 साल और दादा विनोद जैन के साथ सोसायटी के फ्लैट में रहते थे। रविवार देर रात दादा विनोद जैन ने पुलिस को फोन कर फ्लैट में राहुल और हिमांशु के बेसुध पड़े होने की सूचना दी। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। पुलिस ने जब जांच की, तो पता चला दोनों अस्थमा और डायबिटीज से पीड़ित थे। इंसुलिन और दवा की ओवरडोज की वजह से दोनों की मौत हुई थी। मौके पर ही सुसाइड नोट मिला है, इसमें बीमारी को आत्महत्या का कारण बताया गया है।


प्राथमिक जांच में पता चला है कि पिता-पुत्र की दिल्ली में प्रिंटिंग प्रेस की का कारोबार था। कुछ वर्ष पहले कारोबार बंद होने के बाद उन्होंने दिल्ली और गाजियाबाद की संपत्ति बेचकर नोएडा में फ्लैट और एक मॉल में दुकान खरीदी थी। लेकिन बिल्डर समझौते के मुताबिक रिटर्न नहीं दे रहा था। इससे दोनों आर्थिक रूप से परेशानी में चल रहे थे। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news