राष्ट्रीय

पटना में अगले महीने विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हो सकती हैं ममता बनर्जी
29-May-2023 1:23 PM
पटना में अगले महीने विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हो सकती हैं ममता बनर्जी

कोलकाता, 29 मई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी अगले महीने बिहार में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हो सकती हैं। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) की बैठक से मिले संकेतों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोधी दलों की बहुप्रतीक्षित बैठक 12 जून को पटना में हो सकती है।

तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम उजागर न करने की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ ममता बनर्जी के अगले महीने बिहार में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने की संभावना है। वह 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ लड़ाई में विपक्षी एकता बनाने और इसे मजबूत करने को लेकर अपने विचार साझा करेंगी।’’

पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक आयोजित करने का विचार बनर्जी ने दिया था, जिन्होंने पिछले महीने कोलकाता में कुमार से मुलाकात की थी।

इस महीने की शुरुआत में कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद बनर्जी ने कहा था कि तृणमूल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन राज्यों में पार्टी का समर्थन करेगी, जहां वे मजबूत हैं।

तृणमूल सुप्रीमो ने यह उम्मीद भी जतायी थी कि सीट के बंटवारे में उन क्षेत्रीय दलों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां वे मजबूत हैं।

जद (यू) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार पिछले साल अगस्त में भाजपा से नाता तोड़ने के बाद से ‘‘विपक्षी एकता’’ का आह्वान कर रहे हैं।

उन्होंने भाजपा पर उनकी पार्टी में दरार डालने और उनका कद कम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।

कुमार विपक्ष को एकजुट करने के अपने प्रयासों के तहत अभी तक उद्धव ठाकरे तथा शरद पवार जैसे कांग्रेस के सहयोगियों के अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ भी चर्चा कर चुके हैं। (भाषा) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news