राष्ट्रीय

आईपीएल: अहमदाबाद में आज भी नहीं हो पाया फ़ाइनल मुक़ाबला तो जीत किसकी?
29-May-2023 2:02 PM
आईपीएल: अहमदाबाद में आज भी नहीं हो पाया फ़ाइनल मुक़ाबला तो जीत किसकी?

रविवार को तेज़ बारिश की वजह से नहीं हो सका था मैचImage caption: रविवार को तेज़ बारिश की वजह से नहीं हो सका था मैच

अहमदाबाद में रविवार को होने वाले आईपीएल 2023 का खिताबी मुक़ाबला बारिश की वजह से सोमवार के लिए टल गया था.

बारिश इतनी तेज़ थी कि चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के कप्तान टॉस के लिए भी मैदान पर नहीं आ सके.

इसके बाद ये आशंका बनी हुई थी कि क्या सोमवार को अहमदाबाद का मौसम साफ़ रहेगा और अगर आज भी मैच बारिश की वजह से धुल गया तो खिताब किस टीम को मिलेगा.

अगर सोमवार को बारिश हुई और दोनों टीमों के बीच पाँच-पाँच ओवरों का मैच खेलना भी संभव न हो सका तो गुजरात टाइटंस को विजेता बन सकती है, क्योंकि पॉइंट टेबल में वो पहले पायदान पर रही है.

क्या कहता है नियम?

अगर सोमवार रात को भी 9.36 बजे तक बारिश हुई तो मैच के ओवर घटने शुरू हो जाएंगे. इसके बाद अगर देर रात 12:06 मिनट तक कम से कम पाँच-पाँच ओवर का भी खेल नहीं हो पाया तो फिर दोनों टीमें सुपओवर खेलेंगी.

लेकिन अगर बारिश इतनी तेज़ हो कि सुपरओवर फेंकना भी संभव न रह जाए तो लीग मैचों में सबसे अधिक अंक हासिल करने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा.

गुजरात टाइटंस ने कुल 14 लीग मैचों में से 10 जीते थे. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 में से 8 मैच जीते थे. गुजरात के 20 अंकों के साथ पहले पायदान पर है और चेन्नई 17 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर.

कैसा रहेगा अहमदाबाद में आज मौसम?

मौसम की जानकारी देने वाली साइट एक्यूवेदर के अनुसार आज सुबह अहमदाबाद में आसमान साफ़ रहेगा और धूप रहेगी.

 

हालांकि, जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा बादल आएंगे और मैच से ठीक पहले यानी शाम 5 से 6 बजे के बीच घने बादल रहने की आशंका है.

लेकिन शाम 7 बजे तक मौसम साफ़ हो जाएगा और बारिश भी नहीं होगी.  (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news