खेल
.jpg)
पेरिस, 30 मई एलिना स्वितोलिना ने मां बनने के बाद लगभग डेढ़ साल में फ्रेंच ओपन में पहला मुकाबला खेलते हुए सोमवार को यहां महिला एकल के पहले दौर में मार्टिना ट्रेविसन को सीधे सेट में हराया।
अक्टूबर में बेटी ‘स्का’ को जन्म देने वाली स्वितोलिना ने 2022 में यहां सेमीफाइनल में पहुंचने वाली मार्टिना को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी।
दुनिया के तीसरे नंबर की पूर्व खिलाड़ी स्वितोलिना की मौजूदा विश्व रैंकिंग 192 है।
जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर से बाहर होने के बाद स्वितोलिना पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही हैं।
स्वितोलना ने डब्ल्यूटीए टूर पर वापसी करते हुए अपना पहला मैच अप्रैल में दक्षिण कैरोलिना के चार्ल्सटन में खेला था और पिछले हफ्ते फ्रांस के स्ट्रेसबर्ग में क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में पहला खिताब जीता।
सोमवार को रोलां गैरो पर अपने मजबूत फोरहैंड की बदौलत स्वितोलिना ने 20 विनर लगाए जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी 12 विनर ही लगा सकीं। यूक्रेन की इस खिलाड़ी को 26वीं वरीयता प्राप्त मार्टिना के खिलाफ एक भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा। (एपी)