ताजा खबर

सऊदी अरब और रूस के बीच तनाव बढ़ने की रिपोर्ट क्यों आ रही है?
30-May-2023 1:40 PM
सऊदी अरब और रूस के बीच तनाव बढ़ने की रिपोर्ट क्यों आ रही है?

(photo:Twitter)

इसी साल मार्च में रूस और सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों के बीच हुई थी मुलाक़ात : इसी साल मार्च में रूस और सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों के बीच हुई थी मुलाक़ात

ओपेक प्लस देशों की 4 जून को होने जा रही बैठक से पहले इस समूह के दो सबसे बड़े उत्पादक देश सऊदी अरब और रूस के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा है.

दरअसल, सऊदी अरब इसलिए रूस से नाराज़ है क्योंकि उसने सौदे के अनुरूप अपने तेल उत्पादन को नहीं घटाया. इससे सऊदी के कच्चे तेल के दामों को कम से कम 81 डॉलर प्रति बैरल रखने की कोशिश को झटका लग रहा है.

इतनी क़ीमत रखने पर ही सऊदी की लागत और आमदनी बराबर रहेगी. अगर क़ीमत इससे कम होगी तो सऊदी को नुक़सान उठाना पड़ेगा.

ओपेक के 13 देशों और प्लस समूह के 10 देशों जिसे मिलाकर ओपेक प्लस बनता है. ओपेक में प्लस देशों का नेतृत्व रूस करता है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस मामले से जुड़े कुछ सूत्रों के हवाले से बताया है कि सऊदी अरब के अधिकारियों ने अपनी नाराज़गी रूस से ज़ाहिर भी कर दी है. साथ ही रूस के अधिकारियों से कहा है कि वो प्रति दिन पाँच लाख बैरल तेल उत्पादन करने के अपने वादे पर बना रहे.

ऑइल प्राइस नाम की वेबसाइट ने बताया है कि रूस अब भी इस बात पर ज़ोर दे रहा है कि वह योजना के अनुसार, अपने तेल उत्पादन में कटौती कर रहा है, लेकिन विश्लेषक इस तर्क को मान नहीं रहे हैं.

रूस ने अपने तेल उत्पादन से जुड़ी औपचारिक रिपोर्टिंग पर रोक लगाई हुई है, इसलिए टैंकर ट्रैकिंग डेटा के आधार पर रूस के तेल उत्पादन का अनुमान लगाया जा रहा है.

इस डेटा से ये संकेत मिलते हैं कि अगर रूस अपने वादे के अनुसार, तेल उत्पादन कम भी कर रहा है तो भी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में उसकी ओर से तेल आपूर्ति में तेज़ी आई है. ख़ासतौर पर एशिया के बड़े बाज़ारों में, जहां अभी तक सऊदी अरब और अन्य मध्य पूर्वी देशों का दबदबा था.

सस्ते कच्चे तेल की बदौलत रूस ने भारत और चीन जैसे दो बड़े एशियाई देशों में तेज़ी से विस्तार किया है.

चीन में इसी साल की शुरुआत में सऊदी अरब को पछाड़कर रूस सबसे बड़ा तेल निर्यातक बना है. वहीं, भारत को रूस इतना तेल बेच रहा है, जितना सऊदी अरब और इराक को मिलाकर भी नहीं बेचा जा रहा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news