ताजा खबर

गंगा में मेडल बहाने हरिद्वार पहुँचे आंदोलनकारी पहलवान
30-May-2023 6:19 PM
गंगा में मेडल बहाने हरिद्वार पहुँचे आंदोलनकारी पहलवान

photo : twitter

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ एक महीने से ज़्यादा वक़्त से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान अपना मेडल गंगा में प्रवाहित करने हरिद्वार पहुँच गए हैं.

मंगलवार को बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक के अलावा विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस और सरकार के रुख़ से नाराज़ होकर अपना मेडल गंगा में बहाने की घोषणा की थी.

इन पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इनकी मांग थी कि बृजभूषण सिंह को गिरफ़्तार किया जाए.

28 मई को दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर से इन पहलवानों के टेंट को जबरन हटा दिया था और उन्हें हिरासत में ले लिया था. दिल्ली पुलिस का कहना था कि ये अब जंतर मंतर पर धरना नहीं दे सकते हैं.

पुलिस की इसी कार्रवाई के विरोध में इन पहलवानों ने अपना मेडल गंगा में बहाने की घोषणा की थी. इसी घोषणा के बाद मंगलवार शाम ये पहलवान हरिद्वार पहुँच गए हैं.

इससे पहले हरिद्वार के एसएसपी ने कहा था कि वो इन पहलवानों को नहीं रोकेंगे. अंग्रेजी के अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा, ''पहलवान कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं. अगर वो अपने मेडल गंगा में बहाने यहाँ आ रहे हैं तो हम उन्हें नहीं रोकेंगे. हमें अपने सीनियर अधिकारियों से भी ऐसा कुछ आदेश नहीं मिला है.'' 

(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news