ताजा खबर

अनिल कुंबले आंदोलनकारी पहलवानों को लेकर खुलकर बोले
30-May-2023 7:54 PM
अनिल कुंबले आंदोलनकारी पहलवानों को लेकर खुलकर बोले

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ रहे अनिल कुंबले ने ओलंपिक विजेता पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस के व्यवहार को लेकर दुख जताया है. अनिल कुंबले ने कहा कि इस विवाद का संवाद के ज़रिए समाधान होना चाहिए.

भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे अनिल कुंबले ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''28 मई को हमारे पहलवानों के साथ हाथापाई देखकर बहुत दुख हुआ. किसी भी समस्या का समाधान अच्छे संवाद से हो सकता है. हम जल्द से जल्द इसके समाधान की उम्मीद करते हैं.''

इससे पहले सोमवार को ओलंपिक मेडल विजेता अभिनव बिंद्रा ने रविवार को दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के ख़िलाफ़ कार्रवाई को लेकर नाराज़गी जताई थी.

ये पहलवान क़रीब एक महीने से ज़्यादा वक़्त से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं. महिला पहलवानों ने सिंह के खिलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को रविवार को पुलिस ने वहां से जबरन हटा दिया था. पुलिस ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और दूसरे पहलवानों को हिरासत में भी लिया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया.

सोमवार को किए एक ट्वीट में अभिनव बिंद्रा ने कहा, ''बीती रात मैं सो नहीं पाया. मुझे प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स की तस्वीरें परेशान करती रहीं. अब समय आ गया है कि सभी खेल संगठनों में स्वतंत्र रूप से सुरक्षा के एहतियाती क़दम उठाए जाएं.''

बिंद्रा ने खिलाड़ियों के हितों पर बात करते हुए लिखा है, ''हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि अगर इस तरह की परिस्थितियां आएं तो उनसे बेहद संवेदनशीलता के साथ निपटा जाए. हर एथलीट का ये हक़ है कि उसे सुरक्षित और सशक्त माहौल मिले.''

इससे पहले रविवार को ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने भी धरना दे रहे खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए पुलिस कार्रवाई पर नाराज़गी जताई थी. चोपड़ा ने साक्षी मलिक के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था- मुझे ये देखकर दुख हो रहा है. इस हालात से डील करने का कोई दूसरा संवेदनशील तरीक़ा हो सकता है.''

(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news