मनोरंजन

मैं बैन के खिलाफ हूं लेकिन केरला स्टोरी एक प्रोपगेंडा फिल्म है-अनुराग
31-May-2023 9:51 AM
मैं बैन के खिलाफ हूं लेकिन केरला स्टोरी एक प्रोपगेंडा फिल्म है-अनुराग

फोटो : सोशल मीडिया

मुंबई, 31 मई।  अदा शर्मा स्टारर द केरल स्टोरी अपने विवादित प्लॉट की वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में तमिल सुपरस्टार कमल हासन ने इसे प्रोपेगेंडा फिल्म बताया था। अब इस लिस्ट में अनुराग कश्यप का नाम भी शामिल हो गया है। अब फिल्म निर्माता ने इसे एक प्रोपेगेंडा फिल्म बताया है। 

इस बारे में बात करते हुए अनुराग ने कहा कि आज के युग में, राजनीति से कोई बचा नहीं है। मौजूदा समय में सिनेमा का गैर-राजनीतिक होना बहुत कठिन है। द केरल स्टोरी जैसी बहुत सारी प्रचार फिल्में बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी भी चीज पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ हैं, लेकिन वह अपने विचारों पर अडिग हैं कि यह फिल्म वास्तव में एक प्रचार फिल्म है। 

उन्होंने यह भी कहा कि एक फिल्म निर्माता के रूप में, वह ऐसी फिल्म नहीं बनाना चाहते हैं जो किसी प्रोपेगेंडा फिल्म का काउंटर लगे या फिर एक एक्टिविस्ट के जैसा साउंड करे। उन्होंने कहा कि वह सिनेमा बना रहे हैं और सिनेमा को वास्तविकता और सच्चाई पर आधारित होना चाहिए।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह देश के सामाजिक-राजनीतिक माहौल को देखते हुए अपनी पसंद की फिल्में बना सकते हैं, तो अनुराग ने कहा कि अगर आप ईमानदार हैं, तो आप कर सकते हैं। वे ऐसी किसी भी चीज को बंद नहीं कर सकते जो तथ्यात्मक हो और पक्ष नहीं ले रही हो। उन्होंने कहा कि प्रोपेगेंडा फिल्म का काउंटर करने के लिए फिल्म बनाने में बेईमानी भी हो सकती है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो वे इससे लड़ नहीं सकते। 

बता दें कि समुदायों के बीच तनाव के डर से केरल स्टोरी को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था। वहीं, तमिलनाडु के सिनेमाघरों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति और खराब दर्शकों की संख्या का हवाला देते हुए स्क्रीनिंग को रोकने का फैसला किया था। पिछले हफ्ते, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के पश्चिम बंगाल सरकार के आदेश पर रोक लगा दी थी और तमिलनाडु से फिल्म देखने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा था। (amarujala.com/)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news