राष्ट्रीय

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन के लिए केजरीवाल मिलेंगे स्टालिन और सोरेन से
31-May-2023 12:19 PM
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन के लिए केजरीवाल मिलेंगे स्टालिन और सोरेन से

(Photo:IANS/Anupam Gautam)

 नई दिल्ली, 31 मई | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि वह सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगने के लिए तमिलनाडु और झारखंड के सीएम से मिलेंगे। केजरीवाल ने दो ट्वीट कर यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि वह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से 1 जून को और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से 2 जून को मुलाकात करेंगे।


पहले ट्वीट में कहा गया, केंद्र के असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक 'दिल्ली विरोधी' अध्यादेश के खिलाफ डीएमके का समर्थन लेने के लिए कल (1 जून) चेन्नई में तमिलनाडु के सीएम थिरु एमके स्टालिन से मुलाकात करेंगे।

बाद में, केजरीवाल ने संकेत दिया कि वह देश भर के मुख्यमंत्रियों से समर्थन मांग रहे हैं और उनसे मिलने की योजना है।

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, 2 जून को मैं रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलूंगा। मैं मोदी सरकार द्वारा पारित अध्यादेश के खिलाफ उनका समर्थन मांगूंगा, जो दिल्ली के लोगों के हितों के खिलाफ है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news