ताजा खबर

ज्यादा खुशी तब होगी जब आपके हाथ में रोजगार होगा...
31-May-2023 1:15 PM
ज्यादा खुशी तब होगी जब आपके हाथ में रोजगार होगा...

   एक लाख से अधिक को मिला बेरोजगारी भत्ता   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 मई।
सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को एक लाख से अधिक बेरोजगार के खाते में 25 सौ रूपए ऑनलाइन राशि भेजी गई। कुल मिलाकर सवा 32 करोड़ से अधिक राशि अंतरित की गई है। इस मौके सीएम ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग भर है, जिसके माध्यम से आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। 

सीएम ने बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि का अंतरण किया। सीएम निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में की राशि अंतरित, बेरोजगारी भत्ता कार्यक्रम में प्रदेश भर से जुटे युवा। बेरोजगारी भत्ते के 1 लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों को ऑनलाइन राशि भेजी गई। आज 32 करोड़ 38 लाख की राशि अंतरित की गई। 

सीएम ने इस मौके पर कहा कि योजना के तहत 1701 हितग्राहियों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। हितग्राहियों को 33 संस्थाओं में दिया जा रहा कौशल प्रशिक्षण, बेरोजगारी भत्ते की अब तक कुल 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रुपये की राशि अंतरित की गई। पिछले कार्यक्रम में मैंने कहा था रोक हटते ही अखबार नौकरियों के विज्ञापन से भरे होंगे, आज हमने अपना वादा निभाया है। 

उन्होंने कहा कि आपको बेरोजगारी भत्ते से सहायता मिल रही है लेकिन मुझे बेरोजगारी भत्ता देने से ज्यादा खुशी तब होगी जब आपके हाथ में रोजगार होगा। सरकारी नौकरी के लिए हम लगातार वैकेंसी निकाल रहे हैं इसके साथ ही आपको कौशल प्रशिक्षण भी दे रहे हैं ताकि आप अपना काम भी शुरू कर सकें। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल सहित अन्य प्रबुद्ध लोग मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news