खेल

रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल ऑल इंडिया क्रिकेट का रंगारंग शुभारंभ
31-May-2023 2:53 PM
रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल ऑल  इंडिया क्रिकेट का रंगारंग शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मई।
दिग्विजय स्टेडियम में जीर्णोदार के पश्चात सोमवार से प्रारंभ हुई रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल ऑल इंडिया टी-20 फ्लड लाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ डोंगरगांव विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष दलेश्वर साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर हेमा देशमुख ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में छग राज्य अंत्यावसायी वित्त विकास निगम अध्यक्ष धनेश पाटिला, छग राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान, छग खदी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल, छग टूरिज्यम बोर्ड सदस्य निखिल द्विवेदी, छग राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य संगीता गजभिये, पार्षद कुलबीर छाबड़ा शामिल थे। इसके अलावा एसडीएम अरूण वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र मिश्रा, प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, कमलजीत सिंह पिन्टू, विजय शाह, योगेश बागडी, जीएस मूर्ति, रणविजय प्रताप सिंह, योगेश शाह, मनीष गौतम, सन्तानू घोस, विभाष सिन्हा, तरूणेश परिहार, गणेश प्रसाद शर्मा, अजय पाण्डे, धनश्याम लाल, भरत कथलानी, सुदेश शेंडे, संतोष जैन, जीवन गौताम, दिनेश कुमार जैन, अमर झा, सोनू जस्सल शामिल थे।

स्टेडियम समिति, जिला क्रिकेट संघ, राजगामी सम्पदा न्यास, पी-4 समिति, के संयुक्त आयोजन में आयोजित रानी सूर्यमुखी देवी अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि दलेश्वर साहू ने कहा कि किसी भी आयोजन को लेकर चुनौतियां बहुत होती है, मगर सभी की सहभागिता से यह आयोजन भी गरिमामाय वातावरण में सफल होगा। आयोजन में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना पडता है, लेकिन इस संस्कारधानी ने खेलों को एक अलग पहचान दी है, इसलिए आयोजन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आएगी। 
अध्यक्षता करते महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि सभी के प्रयास से छह वर्ष बाद पुन: यह प्रतियोगिता प्रारंभ हुई है, जो गौरव कि बात है। राजनांदगांव खेल के लिए प्रसिद्ध है। हॉकी यहां का मुख्य खेल है। इसके अलावा वर्तमान में क्रिकेट भी देशभर में जाना व खेला जाता है। दृढ़ इच्छा शक्ति होने से बड़े से बड़े कार्य भी सफलता प्राप्त करते है। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिला क्रिकेट संघ के सचिव योगेश बागड़ी व संचालन शरद श्रीवास्तव ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news