खेल

ओडिशा के हाथों डीसीए राजनांदगांव की हार
31-May-2023 2:54 PM
ओडिशा के हाथों डीसीए राजनांदगांव की हार

छत्तीसगढ़ ने नागपुर को 25 रन से किया पराजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मई।
ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के हाथों जिला क्रिकेट संघ राजनांदगांव की 103 रन की करारी हार और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की वीटीसीए नागपुर पर 25 रन से रोमांचक जीत की बदौलत दोनों टीम ने लीग राउंड में अपने-अपने मैच जीतकर सोमवार से प्रारंभ हुई रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल ऑल इंडिया टी-20 फ्लड लाईट क्रिकेट टूर्नामेंट 2-2 अंक प्राप्त किए।

दिग्विजय स्टेडियम में स्टेडियम समिति, जिला क्रिकेट संघ, राजगामी सम्पदा न्यास, पी-4 समिति, के तत्वावधान में आयोजित 18वीं रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल ऑल इंडिया टी-20 फ्लड लाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्धघाटन मैच में ओडिसा क्रिकेट एसोसिएशन ने मेजबान जिला क्रिकेट संघ को 103 रन से करारी शिकस्त देते अपना विजय अभियान प्रारंभ किया। ओडिसा ने पहले बल्लेबाजी करते गौरव के 39 गेंद में 58 रन, राकेश पटनायक के 25 गेंद में 42 रन और संदीप पटनायक के 32 रन के बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए राजनांदगांव के बल्लेबाल महज 14.4 ओवर में ही 90 रन बनाकर सिमट गए।

ओडिसा के ओर से सुशील ने 3 हर्षित रौठार व सूर्यकांत प्रधान ने 2-2 विकेट लिए। स्पर्धा के दूसरे खेले गए मैच में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने वीटीसीए नागपुर को 25 रन से पराजित किया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे। जिसमें उसके सफल बल्लेबाज संजीत देसाई ने 2 छक्के व 7 चौके की मदद से 50 गेंद में 77 रन अपनी टीम के लिए योगदान दिया। 

नागपुर के प्रवीण रोकडे ने 2 विकेट लिया। नागपुर की टीम छत्तीसगढ़ के 178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और उसके बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। जिसमें आलोक साहू 47 रन व सौरभ 40 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर की ओर ले जा भी रहे थे, मगर इनके आउट होने के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजो की धीमी बल्लेबाजी करने के कारण नागपुर की टीम छत्तीसगढ के लक्ष्य को भेद नहीं पाई और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन ही बना पाई। छत्तीसगढ़ की ओर से शुभम सिंह ने 3 विकेट और सौरभ मजुमदार ने 1 विकेट लेकर 25 रन से अपनी टीम को जीत दिलाई।

मैच में मैन ऑफ  द मैच का पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के सदस्य अंशुल बग्गा द्वारा स्व. महेंदर सिंह बग्गा की स्मृति में पहले मैच में ओडि़सा के गौरव को व दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ स्टेट के संजीत देसाई को 3100-3100 रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news