ताजा खबर

नगरनार स्टील प्लांट से उत्पादन जून मध्य से
31-May-2023 5:48 PM
नगरनार स्टील प्लांट से उत्पादन जून मध्य से

   राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के आने की उम्मीद   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 मई।
छत्तीसगढ़ के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि और खबर कि नगरनार या एकीकृत स्मेल्ट स्टील प्लांट जून मध्य में समर्पित किया जा रहा है। इसके लिए मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  में से एक के आने की चर्चा है।

एनएमडीसी के सीएमडी अमिताभ मुखर्जी ने कल एक निवेशक सम्मेलन में यह जानकारी दी। मुखर्जी के मुताबिक नगरनार परिसर   संयंत्र के चार सहयोगी प्लांट शुरू हो चुके हैं। इनमें कोक ओवन बैटरी, सेंट्रल प्लांट, पॉवर प्लांट और ऑक्सीजन प्लांट शामिल हैं। ये सभी अपने-अपने उत्पादन कर रहे हैं। एन एम डी सी अपने पहले स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस को 15 जून  के आसपास शुरू करने की स्थिति में है।

एनएमडीसी के औद्योगिक कंपनी एनएसएल स्टील प्लांट की क्षमता 3 मिलियन टन सालाना है। इसे एनएमडीसी की दंतेवाड़ा स्थित खदानों से कोयला, आयरन ओर दिया जाएगा। इसके लिए दोनों उपक्रमों के बीच दीर्घकालिक अनुबंध हो चुका है। दोनों को पड़ोस के ही  जिले से  कच्चा माल दिए जाने से परिवहन व्यय में कमी होगी।

प्लांट से अभी प्रारंभिक उत्पादन के लिए एनएमडीसी पहले 1.8 टन आयरन ओर देगा और जब पूरी क्षमता हासिल होने पर 4.5-5 मिलियन टन ओर की जरूरत होगी,जो नवरत्न कंपनी के पास है।  2030 तक 30 मिलियन टन स्टील उत्पादन की क्षमता हासिल कर ली जाएगी।

यहां के उत्पादन
एनएसएल नगरनार से एचआर प्लेट्स,( इससे एलपीजी सिलेंडर बनाए जाते हैं) एपीआई ग्रेड पाइप, स्टील ब्रिज, स्टील फ्रेम,जलयान के लिए स्टील शीट, बड़े व्यास के पाइप, स्टोरेज टंकियां,ब्रायलर के साथ रेलवे वैगनआदि।

मोदी या मुर्मू
ब्लास्ट फर्नेस को लाइटप करने के लिए पीएम मोदी या राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू में से किसी  एक आने के संकेत हैं।  दो दो चुनावों से पहले पॉलिटिकल माइलेज लेने की रणनीति बनने पर पीएम मोदी आ सकते हैं। वैसे भी उनका जून में छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है। आदिवासी क्षेत्र में आदिवासी महिला राष्ट्रपति का संदेश देने के मुद्दे पर मुर्मू आ सकती है। इसके साथ ही आईआईटी भिलाई के नवनिर्मित विशाल भवन का भी उद्घाटन कराया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news