ताजा खबर

राहुल गांधी ने मुसलमानों पर अमेरिका में ऐसा क्या कहा कि हो रही चर्चा
31-May-2023 6:05 PM
राहुल गांधी ने मुसलमानों पर अमेरिका में ऐसा क्या कहा कि हो रही चर्चा

सांता क्लारा (अमेरिका), 31 मई। मुसलमानों को लेकर अमेरिका में दिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान पर काफ़ी चर्चा हो रही है.

राहुल ने कहा कि जिस तरह भारत में मुसलमानों पर हमले हो रहे हैं, वैसा ही दलितों के साथ 1980 के दशक में हुआ करता था.

दस दिन के अमेरिकी दौरे पर कैलिफ़ोर्निया पहुंचे राहुल गांधी भारतीय मूल के लोगों को संबोधित कर रहे थे और वहां 'बे एरिया मुस्लिम कमिटी' की ओर से मुहम्मद ख़ान ने एक सवाल पूछा था.

ख़ान ने पूछा था, “आज मुस्लिम समुदाय अपनी सुरक्षा को लेकर अभूतपूर्व रूप से डरा हुआ है. लिंचिंग हो या मुसलमानों के निर्दोष बच्चों को जेल में डालने का मामला हो, आप भारतीय मुसमानों को क्या उम्मीद देंगे? कैसे हम सामान्य हालात में फिर से पहुंचेंगे?”

राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा, “जिस स्थिति में मुस्लिम समुदाय है, मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि देश के सभी अल्पसंख्यक समुदाय, सिख, ईसाई, दलित, आदिवासी- सभी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा,“असल में देश का ग़रीब आदमी जब चंद अमीर लोगों को देखता है तो वो ऐसा ही महसूस करता है, जैसा आप कर रहे हैं. वो सोचता है कि ऐसा कैसे हो गया कि पांच लोगों के पास लाखों करोड़ों हैं और हमारे पास खाने को भी नहीं हैं.”

राहुल गांधी ने कहा, “नफ़रत के साथ नफ़रत को नहीं ख़त्म किया जा सकता, ये सिर्फ़ प्यार और मोहब्बत से ही संभव है. भारत में मोहब्बत को फैलाना इतना आसान होगा, इस बात की कल्पना भी नहीं की थी. आम भारतीय ऐसा नहीं हैं वे एक दूसरे को नफ़रत करने या मारने में यक़ीन नहीं रखते. ये कुछ चंद लोग है जो सत्ता पर काबिज हो गए हैं और जिनका मीडिया पर नियंत्रण हो गया है. उन्हें बड़े बिग मनी का समर्थन हासिल है.”

राहुल ने कहा कि ‘निराश होने की ज़रूरत नहीं है. ये देश में होता रहा है. उदाहरण के लिए आज जो भारत में मुस्लिम समुदाय के साथ घटित हो रहा है, 1980 के दशक में दलित समुदाय के साथ हुआ. इसलिए ये होता रहा है और हमें इसे चुनौती देनी होगी और हमें इसके ख़िलाफ़ मोहब्बत के साथ संघर्ष करना होगा, नफ़रत के साथ नहीं.’

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद के लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी के बयान को अनुचित बताया है. ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में भी मुसलमानों पर ख़ूब हमले हुए हैं. ओवैसी ने कहा कि 1980 में कांग्रेस यूपी में थी और मुसलमानों को जमकर निशाने पर लिया गया था. राहुल गांधी ने टालमटोल वाले जवाब दिए हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news