ताजा खबर
परलकोट जलाशय मामले में विश्वास, धीवर और छोटे लाल पर अपराध दर्ज
31-May-2023 9:24 PM

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 31 मई। परलकोट जलाशय के बेस्ट वियर बेसिन से पानी बहाने के मामले में फ़ूड इंस्पेक्टर, एसडीओ और सब इंजीनियर पर एफआईआर दर्ज किया गया है। प्रशासन ने तीनों अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करायी गई है। इनमें राजेश विश्वास फ़ूड इंस्पेक्टर, जल संसाधन विभाग के एसडीओ राम लाल धीवर और सब इंजीनियर छोटे लाल ध्रुव पर धारा 430,34 के तहत एफआईआर पखांजूर थाने में मामला दर्ज किया गया।